Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी के इस्तीफे के दावे से वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है

राहुल गांधी के इस्तीफे के दावे से वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Fact-Check: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते राहुल गांधी का यह वीडियो और दावा फर्जी है</strong></p></div>
i

Fact-Check: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते राहुल गांधी का यह वीडियो और दावा फर्जी है

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्हें एक दफ्तर में एक कागज पर कोई बयान पढ़ते हुए देखा जा सकता है.

राहुल गांधी क्या कह रहे हैं?: वायरल दावे में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं, "मैं, राहुल गांधी, आज कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं. मुझसे अब चुनावी हिंदू बनने का ढोंग नहीं हो रहा है. 'न्याय यात्रा' के बाद 'न्याय पत्र' भी मैंने निकाला, लेकिन मोदीजी भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रहे हैं. मोदी राज में हम भ्रष्टाचारियों को जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा, इसलिए मैं अपने नाना के घर इटली जा रहा हूं. "

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: X(पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

(इस वीडियो को शेयर करने वाले अन्य दावों के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह सच है?: नहीं, यह दावा भ्रामक है. इस वीडियो में एक दूसरा ऑडियो जोड़कर हेरफेर किया गया है, जो संभवतः Artificial Intelligence (AI) टूल का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

  • असली वीडियो में राहुल गांधी केरल के वायनाड से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और फिर Google Lens का इस्तेमाल करके उनपर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.

  • हमें X यूजर की एक पोस्ट मिली, जिसने वायरल वीडियो से मिलती-जुलती एक फोटो शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि इसमें राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करते दिख रहे हैं.

वायरल पोस्ट में भी ऐसा ही एक दृश्य था.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

  • द क्विंट ने इस घटना का एक वीडियो भी पब्लिश किया, जिसे सबसे पहले कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट X पर शेयर किया गया था.

  • राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था.

असली वीडियो में राहुल गांधी को अंग्रेजी में बोलते हुए सुना जा सकता है, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा:

"मैं, राहुल गांधी, लोक सभा में एक सीट भरने के लिए उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया गया हूं, मैं गंभीरता से पुष्टि करता हूं कि मैं कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा और मैं भारत की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखूंगा."
केरल के वायनाड में अपना नामांकन दाखिल करते हुए राहुल गांधी

यही वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल X अकाउंट पर भी शेयर किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल ऑडियो का क्या?: हमने राहुल गांधी के ऐसे बयान ढूंढे, जैसा ऑडियो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है. अलग - अलग कीवर्ड्स सर्च करने पर भी हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

हमें इस ऑडियो के कहीं भी इस्तेमाल होने का कोई सबूत या पुराना वीडियो नहीं मिला, इसलिए हमने इसे AI Voice Detection Tools, जैसे AI or Not और True Media के जरिए चेक किया.

Tool AI or NOT ने बताया कि इस ऑडियो के AI टूल का इस्तेमाल करके बने होने की 58 प्रतिशत संभावना थी.

AI or NOT ने बताया कि इस ऑडियो के AI टूल का इस्तेमाल करके बने होने की 58 प्रतिशत संभावना थी.

(Source: AI or Not/Screenshot)

True Media का टूल इस ऑडियो को बहुत संदिग्ध (Highly Suspicious) बता रहा था, इसने इस ऑडियो के 96 प्रतिशत AI-जनरेटेड होने की संभावना जताई थी.

True Media को पूरा यकीन था कि ऑडियो AI-जनरेटेड था

(सोर्स: ट्रू मीडिया/स्क्रीनशॉट)

निष्कर्ष: राहुल गांधी के वायनाड में नामांकन भरने वाले वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT