ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी को गलत कहा? अधूरा है वीडियो 

वीडियो में राहुल केंद्र सरकार पर किसानों का कर्ज माफ न करने और उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगा रहे हैं 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण का 10 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं - किसान का कर्जा माफ किया तो किसान की आदत खराब हो जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि किसानों के हित की बात करने वाले राहुल गांधी खुद किसानों की कर्जमाफी को गलत बता चुके हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी के भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. पूरे वीडियो में राहुल गांधी किसानों की कर्जमाफी न करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - किसानों का कर्ज माफ नहीं करना चाहिए. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत खराब हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो 2018 में भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया था

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 17 मई, 2018 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि वीडियो बिलासपुर में हुई किसान-आदिवासी रैली का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 मिनट का वीडियो गुजरने के बाद राहुल गांधी का वह भाषण आता है, जिसका एक हिस्सा वायरल किया जा रहा है. भाषण में राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर रही है लेकिन किसानों का नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

27ः 54 मिनट वीडियो गुजरने पर राहुल गांधी कहते हैं - पिछले साल हिंदुस्तान की सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपया हिंदुस्तान के सबसे बड़े 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है. मगर वही सरकार जो 15 लोगों के लिए ढाई लाख करोड़ रुपया माफ कर सकती है. वही सरकार हिंदुस्तान केे करोड़ों किसानों के लिए एक रुपया भी कर्जा माफ नहीं कर सकती. उनके नेता कहते हैं कि किसान का कर्जा माफ नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर किसान का कर्जा माफ किया तो किसान की आदत खराब हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के भाषण से सिर्फ 10 सेकंड की क्लिप को शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने किसानों की कर्जमाफी को गलत बताया. जबकि असल में राहुल ये बात केंद्र सरकार के नेताओं को लेकर कह रहे थे.  मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×