कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की मेगा रैली (Congress Mehangai Par Halla Bol Rally) में मंच से कहा कि बीजेपी-RSS के नेता देश को बांटते हैं, जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं और नफरत पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है और इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा ''महंगाई पर हल्ला बोल रैली'' में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी भीड़ देखी गई. राहुल गांधी के भाषण के पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और पीएम और सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ जमकर हमले किए.
"हिंदुस्तान के सिर्फ दो उद्योगपति उठा रहे हैं"
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने यहां कहा कि "पिछले 8 साल में हिंदुस्तान के गरीब आदमी को, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या फायदा दिया? पूरा फायदा हिंदुस्तान के सिर्फ दो उद्योगपति उठा रहे हैं"
"आप बाकी उद्योगपतियों से भी पूछ लीजिए, वह भी आपको बताएंगे कि पिछले 8 साल में हमारा कोई फायदा नहीं हुआ, सिर्फ 2 व्यक्तियों का फायदा हुआ है..चाहे एयरपोर्ट हो, बंदरगाह हो, सड़कें हों... दो लोगों का सबपर कब्जा हो रहा है"राहुल गांधी
"बेरोजगारी आने वाले समय में और बढ़ेगी"
राहुल गांधी ने आर्थिक मोर्चो पर मोदी सरकार और उसकी नीतियों को नाकाम बताते हुए कहा कि "PM नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, क्या नोटबंदी से गरीबों का फायदा हुआ? गरीबों की जेब से पैसा निकाला, गरीबों से कहा गया कि ये काले धन के खिलाफ लड़ाई है. फिर सरकार ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया"
"बीजेपी ने GST को बदला, पांच अलग-अलग टैक्स थोपकर स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों पर जबरदस्त चोट मारी.. आपको आज जो बेरोजगारी दिख रही है, वो आने वाले समय में और बढ़ेगी. आपको एक तरफ बेरोजगारी की चोट लग रही है और दूसरी तरफ महंगाई की"राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा कि "आज देश अगर चाहे भी तो अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. क्योंकि देश को रोजगार ये दो उद्योगपति नहीं देते हैं, देश को रोजगार स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान देते हैं और इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है."
"3 काले कानून किसानों के लिए नहीं दो उद्योगपतियों के लिए थे"
मोदी सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों, जिन्हें किसानों के एक साल के आंदोलन के बाद मजबूरी में वापस लेना पड़ा था, पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "ये 3 काले कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये 3 काले कानून उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे. ये बात किसान समझ चुके थे, इसलिए हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर आ गए और नरेंद्र मोदी को किसानों की शक्ति दिखा दी"
"ये किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे, किसानों के खिलाफ 3 काले कानून लाएंगे. कहा गया कि ये 3 काले कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़कों पर क्यों खड़ा है.. यूपीए की सरकार ने किसानों को ₹70,000 करोड़ दिए और नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को काले कानून दिए. यूपीए की सरकार ने मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण कानून मनरेगा दिया, नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को मजदूरों का अपमान बताया"राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मीडिया को भी निशाने पर लिया
कांग्रेस की इस महंगाई विरोधी रैली में राहुल गांधी ने मीडिया को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि "यहां हमारे मीडिया के मित्र हैं, इनका काम जनता के मुद्दों को उठाने का होता है, मगर ये भी अपना काम नहीं करते हैं. ये अपना काम कैसे करेंगे, क्योंकि ये मीडिया भी उन्हीं दो उद्योगपतियों की मीडिया है."
"टीवी दो उद्योगपतियों का है, अखबार दो उद्योगपतियों के हैं. ये दो उद्योगपति नरेंद्र मोदी के लिए 24 घंटे काम करते हैं और नरेंद्र मोदी जी इन उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं...मीडिया देशवासियों को डराती है, इससे नफरत पैदा होती है. फिर बीजेपी पूरा का पूरा फायदा इन्हीं दो लोगों को दे रही है."राहुल गांधी
"हमारे लिए सारे रास्ते बंद" राहुल गांधी ने बताया कांग्रेस क्यों शुरू कर रही भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी ने यहां मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि " मोदी सरकार विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देती... चाहे मीडिया हो, ज्यूडिशियरी या चुनाव आयोग हो, सब पर सरकार आक्रमण कर रही है"
"हमारे लिए सब रास्ते बंद हैं, हमारे लिए सिर्फ एक ही रास्ता बचा है, वो रास्ता है- जनता के बीच जाकर जनता को देश की सच्चाई बताना और जनता की बात को सुनना व समझना, इसलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है"राहुल गांधी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)