advertisement
बिहार के पूर्णिया में रामनवमी (Ramnavmi) का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में भीड़ को नाचते और झंडे लहराते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पूर्णिया में रामनवमी के दौरान 3 लाख लोगों ने शोभायात्रा निकाली.
संदर्भ क्या है?: बता दें कि रामनवमी के दिन बिहार में कई जगह हिंसा और आगजनी हुई. इसके बाद नालंदा और सासाराम में धारा 144 लागू की गई थी.
सच क्या है?: ये वीडियो न तो बिहार का है और न ही इस साल की रामनवमी का.
वायरल वीडियो कर्नाटक के चिकमंगलूर का है और साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई की-फ्रेम में बांटा. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें
साल दिसंबर 2021 का एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
वीडियो के टाइटल में इसे चिकमंगलूर में शोभायात्रा का बताया गया था.
वीडियो के आखिरी हिस्से में हमें IDBI Bank और Great Brands का बोर्ड दिखा.
हमने यूट्यूब वीडियो के टाइटल में बताई गई जानकारी के साथ ''Great Brands'' और ''IDBI Bank'' मिलाकर कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें पता चला कि ये जगहें चिकमंगलूर में स्थित हैं.
इस जानकारी के आधार पर हमने गूगल मैप पर स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल कर इस जगह के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया.
हमें वायरल वीडियो और गूगल मैप पर उपलब्ध विजुअल्स की तुलना करने पर कई समानताएं मिलीं.
(तुलना देखने के लिए स्वाइप करें)
बाएं यूट्यूब वीडियो, दाएं गूगल मैप्स पर उपलब्ध विजुअल
बाएं यूट्यूब वीडियो, दाएं गूगल मैप्स पर उपलब्ध विजुअल
बाएं यूट्यूब वीडियो, दाएं गूगल मैप्स पर उपलब्ध विजुअल
निष्कर्ष: क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' ये पुष्टि नहीं करती की वीडियो कब का है, लेकिन चूंकि ये वीडियो 2021 से ही इंटरनेट पर है और इसमें दिख रहे विजुअल्स साबित करते हैं कि ये कर्नाटक का है, लिहाजा ये दावा गलत है कि ये बिहार में इस साल मनाई गई रामनवमी का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)