Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rishi Sunak नहीं बने ब्रिटेन पीएम, अभी कई चरणों की वोटिंग बाकी है

Rishi Sunak नहीं बने ब्रिटेन पीएम, अभी कई चरणों की वोटिंग बाकी है

भारतीय मूल के ऋषि सुनक को नतीजों से पहले ही सोशल मीडिया पर पीएम घोषित किया जा रहा है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं</p></div>
i

दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं

फोटो : Altered by Quint

advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शामिल हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर यूजर्स ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए हो रहे कंजर्वेटिव पार्टी में चल रहे आंतरिक नतीजों का इंतजार करने को ही तैयार नहीं हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स में ऋषि सोनाक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री घोषित किया जा चुका है.

हालांकि, सच तो ये है कि ऋषि सुनक के अलावा भी पीएम की रेस में पांच चेहरे अभी बचे हुए हैं. सुनक के अलावा इस रेस में अब पेनी मोरडुएंट, लिज ट्रस, केमी बाडेनोक और टॉम टुगेनडैट शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभी भी सुनक के सामने तीन राउंड में 358 कंजर्वेटिव सांसदों के बीच खुद को साबित करने की चुनौती है. जब दो उम्मीदवार बचेंगे तब एक बार फिर सुनक को सभी कंजर्वेटिव मेंबर के बीच अपने आप को स्वीकार्य बनाना होगा.

दावा

सोशल मीडिया पर अलग तरह के पोस्ट्स के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि 'ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं' . ऐसे ही एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा

विश्व गुरू भारत

ऋषि सौनक बने ब्रिटेन के पीएमनारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सौनक. जिस ब्रिटेन ने ढाई सौ साल भारत पर हुकुमत की आज वहां का पीएम एक भारतीय बन गया है.

आज भारत की प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मान रहा है.

हमारे भारत की मिट्टी की धमक और भारत माता की जय पूरे ब्रिटेन में गूँजेगी और गूँजेगी भी तो आप जैसे भारतीयों की प्रतिभा के दम पर .

जय हिंद जय भारत बधाई एवं शुभकामनाएं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

ब्रिटेन पीएम की दौड़ में सबसे आगे ऋषि सुनक, पर अभी पीएम नहीं बने

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक दूसरे दौर की वोटिंग में भी 101 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. पहले दौर की वोटिंग में उन्हें 88 वोट मिले थे. वहीं पेनी मोर्डेंट, लिज ट्रस और केमी बडेनोच को 13 जुलाई की वोटिंग में ज़्यादा वोट मिले हैं. टॉम टुगेंडहट को पांच वोट का नुकसान हुआ है. वे 37 वोट से 32 पर आ गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये सच है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. लेकिन, महज 2 राउंड की वोटिंग में सुनक के आगे होने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो पीएम बन चुके हैं.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ''हर दौर के मतदान में सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार रेस से बाहर हो जाएगा, जब तक रेस में सिर्फ 2 लोग न बचें. ये प्रक्रिया 21 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी''. रेस में सिर्फ 2 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों के बचने पर देश भर में पार्टी के सदस्य वोट करेंगे.

हालांकि, ऋषि सुनक को पीएम रेस में आगे दिखाते इन ट्रेंड्स के बीच ब्रिटिश की प्रमुख न्यूज एनालिसिस वेबसाइट्स में शामिल ConservativeHome के सर्वे में सामने आया है कि ऋषि सुनक पीएम बनने की दौड़ में 19% वोट हासिल करने के साथ चौथे नंबर पर रह सकते हैं. वहीं इस सर्वे में कमी बडेनोच के पीएम बनने की संभावना जताई गई है.

क्या है पीएम चुनने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नया पीएम चुने जाने तक जॉनसन प्रधानमंत्री बने रहेंगे. लेकिन, नए प्रधानमंत्री के लिए ब्रिटेन में आम चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि कंजर्वेटिव पार्टी के पास बहुमत है. अब इसके बाद कंजर्वेटिव पार्ट में आंतरिक चुनावों के जरिए पार्टी के अंदर से ही प्रधानमंत्री चुना जा रहा है.

कौन हैं ऋषि  सुनक 

ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता हैं. वे साउथेम्पटन में पूर्वी अमेरिका से आए भारतीय माता-पिता की संतान हैं. सुनक ने ऑक्सफोर्ड से दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र और राजनीति की पढ़ाई की, और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.

यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद ऋषि सुनक 2015 में पहली बार संसद पहुंचे थे. उन्होंने ब्रेग्जिट का समर्थन किया था, 2020 में उन्हें बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया. ऋषि ने चिट्टी लिखकर बोरिस जानसन की सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. अभी सुनक को और कई दौर की वोटिंग से गुजरना है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT