कई न्यूज चैनल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक प्लेन को हमला करते दिखाया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया गया कि ये इस बात का सबूत है कि 'पाकिस्तान पंजशीर में लड़ाई में शामिल है' और पाकिस्तान पंजशीर में हवाई हमला कर रहा है.
ये वीडियो 'ARMA 3' नाम के एक वीडियो गेम की क्लिप है. इसे पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर तालिबान के कब्जे से जुड़ी खबरों के साथ शेयर किया गया है.
तालिबान का दावा है कि पंजशीर उसके नियंत्रण पर है, लेकिन वहीं विरोधियों का कहना है कि वो ''लड़ाई जारी रखने के लिए घाटी में पूरी तैयार से तैयार हैं.''
दावा
Republic TV ने वीडियो गेम की क्लिप चलाकर दावा किया कि वीडियो से पंजशीर में लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि होती है. उन्होंने इस वीडियो के लिए 'Hasti TV' को क्रेडिट देते हुए दावा किया कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तानी सेना पंजशीर में उत्तरी गठबंधन के खिलाफ तालिबान का समर्थन कर रही है.
इस वीडियो को Times Now ने नए चैनल Times Now Navbharat ने भी इसी दावे से चलाया. हमें ये वीडियो 'Hasti TV' के फेसबुक पेज पर भी मिला, जिसे इस वीडियो के लिए क्रेडिट दिया जा रहा था.
गूगल ट्रांसलेट के मुताबिक, विजुअल शेयर करते हुए, उन्होंने भी लिखा कि वीडियो में पाकिस्तीनी सेना का प्लेन पंजशीर के ऊपर उड़ता दिख रहा है. वीडियो अब हटा लिया गया है. जिसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर, Hasti TV के पोस्ट किए वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. हमने पाया कि ये वीडियो Faran Jeffery (Natsecjeff) नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी पोस्ट किया था.
Jeffery के ट्विटर बायो के अनुसार, वो यूके स्थित इस्लामिक थियोलॉजी ऑफ काउंटर-टेररिज्म (ITCT) के उप निदेशक हैं.
वीडियो के साथ किए गए एक ट्वीट में, Jeffery का एक कमेंट मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि ये क्लिप एक वीडियो गेम की है. इसके अलावा दूसरे यूजर्स ने भी बताया कि ये वीडियो क्लिप ARMA 3 नाम के एक गेम की है.
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे फुटेज के लिए गेम को कीवर्ड सर्च किया. हमें "Compared Combat" नाम के एक यूट्यूब चैनल पर जनवरी में पोस्ट किए गए वीडियो का लिंक मिला.
25 जनवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 1:40 से शुरू होता है.
वायरल वीडियो की तुलना ओरिजिनल वीडियो से करने पर हमने पाया कि ये उसी वीडियो गेम से लिया गया है. ये वीडियो दूसरे यूट्यूब चैनलों पर भी अपलोड किया गया था.
ये पहली बार नहीं है कि वीडियो की फुटेज का इस्तेमाल गलत दावा करने के लिए किया गया हो. पिछले साल की शुरुआत में गेम का एक हिस्सा ये दावा करने के लिए इस्तेमाल किया गया था कि अर्मेनिया ने विवादित नागोर्नो-कराबाख क्षेत्र में एक अज़रबैजानी मिग -25 को मार गिराया था. आप ये फैक्ट चेक स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं.
मतलब साफ है कि ARMA-3 नाम के एक वीडियो गेम की क्लिप शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पंजशीर के प्रतिरोध बलों और तालिबान के बीच लड़ाई में पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से किए गए हमले का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)