Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेबकूफ: क्या सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर एक आदमी ने दी जान?

वेबकूफ: क्या सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर एक आदमी ने दी जान?

सबरीमाला विवाद: जानिए आदमी के आत्महत्या करने वाले मैसेज का पूरा सच

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
दावा है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने पर एक युवक ने अपनी जान दे दी
i
दावा है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने पर एक युवक ने अपनी जान दे दी
(फोटो: Altered By The Quint)

advertisement

दो महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें वायरल हो रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की वजह से एक आदमी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.

ट्विटर हैंडल @PartyVillage017 से ट्वीट करते हुए दावा किया गया है कि महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने से मंदिर अपवित्र हो गया. जिससे एक व्यक्ति को बहुत दुख हुआ. उसकी भावनाएं आहत हुई और उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.

इस ट्विट को बड़ा तादाद में लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसे पोस्ट करने के महज कुछ देर बाद ही तकरीबन 1,327 लोग इस पोस्ट को रीट्वीट कर चुके थे. फेसबुक पर भी लोग इसे बड़ी संख्या में तेजी से शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर भी लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं(फोटो: फेसबुक)

मामला सच या झूठ?

क्विंट की पड़ताल में व्यक्ति के जान देने का दावा झूठा निकला. जिस व्यक्ति की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की गई है उसका नाम जय राजन है. इस व्यक्ति की मौत हो चुकी है, लेकिन इसकी मौत का सबरीमाला मंदिर विवाद से कोई लेना देना नहीं है.

हमने इस मामले की तह तक जाने के लिए वालनचेरी पुलिस से संपर्क किया. पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि,

जय राजन ने तीन दिन पहले सुसाइड नहीं किया है. जय राजन की बेटी ने बताया कि उनकी मौत का सबरीमाला मंदिर विवाद से कोई लेना देना नहीं है. वह अय्यप्पा के भक्त भी नहीं थे. वह आर्थिक तंगी से परेशान थे और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था.
प्रमोद, पुलिस अधिकारी, वालनचेरी

प्रमोद ने बताया कि इस तस्वीर को लोग वॉट्सएप पर भी शेयर कर रहे हैं. प्रमोद ने कहा, “ मैने जय राजन की तस्वीर वॉट्सएप पर देखी. तस्वीर में वह मंदिर के सामने खड़े हैं, लेकिन जय राजन का सबरीमाला मंदिर विवाद से कोई लेना देना नहीं है.”

इस तरह हमारी पड़ताल में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की वजह से युवक की आत्महत्या करने का दावा गलत निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT