advertisement
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) को शादी के जोड़े में देखा जा सकता है.
इन तस्वीरों को शेयर कर रहे लोगों ने ये भी दावा किया है कि एक्टर अभिषेक बच्चन को तलाक देने के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से शादी कर ली है.
क्या है सच्चाई?: इन तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है.
असली तस्वीरों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर और आयशा सैफ खान को साथ में देखा जा सकता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें 16 सितंबर 2021 को पब्लिश हुई इंडिया टुडे की एक पुरानी रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर और आयशा सैफ खान की शादी की असली तस्वीर को पब्लिश किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 22 अगस्त 2021 को लंदन में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. इस मौके पर दुल्हन ने भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहना था.
इसके अलावा, ऐसी कोई भी पुख्ता रिपोर्ट या जानकारी नहीं है, जिससे ये साबित हो कि ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को तलाक दे दिया है या सलमान खान से शादी कर ली है.
निष्कर्ष: ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की एडिट की गई तस्वीरें इस गलत दावे के साथ वायरल हो रही हैं कि दोनों ने 'चुपके से शादी कर ली है.'
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)