ADVERTISEMENTREMOVE AD

"घर पर गोली चला सलमान को डराना था", आरोपियों का बिहार कनेक्शन, पुलिस ने बताई पूरी प्लानिंग?

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कच्छ के दयापार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित आशापुरा में माता के मठ मंदिर से हुई है.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को सोमवार (15 अप्रैल) को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान विक्की साहब गुप्ता (24) और सागर श्रीजोगेंद्र पाल (21) के रूप में हुई है और दोनों बिहार के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों को सिर्फ सलमान खान को डराने के लिए कहा गया था. इसलिए उन्होंने घर के बाहर फायरिंग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग

दोनों पर रविवार (14 अप्रैल) सुबह करीब 5 बजे अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग करने का आरोप है. मुंबई पुलिस के अनुसार, जब फायरिंग हुई तब सलमान खान अपने घर पर मौजूद थे. हालांकि, घटना की वजह से किसी को कोई भी हानि नहीं हुई.

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कच्छ के दयापार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित आशापुरा में माता के मठ मंदिर से हुई है.

रविवार, 14 अप्रैल, 2024 को मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम के अधिकारी बांद्रा स्थित अभिनेता के आवास पर पहुंचे.

(फोटो: PTI)

मंदिर में लेटे थे आरोपी

इस मामले में लोकल क्राइम ब्रांच भुज के पुलिस इंस्पेक्टर संदीप सिंह चुडासमा ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा, "कच्छ के दयापार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आशापुरा में माता का मठ मंदिर हैं. यहां से रात को डेढ़ बजे (1:30) विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है."

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कच्छ के दयापार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित आशापुरा में माता के मठ मंदिर से हुई है.

(सोमवार देर रात हुई दोनों की गिरफ्तारी)

(फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

नवरात्रि का समय है, तो मंदिर में रात भर पूजा-पाठ चलता रहता है. उस वक्त यज्ञ चल रहा था, दोनों वहां लेटे हुए थे. हमें मोबाइल लोकेशन के जरिए इनका पता चला, जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच और भुज क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
संदीपसिंह चुडासमा, पुलिस इंस्पेक्टर, लोकल क्राइम ब्रांच, भुज

दोनों आरोपी कौन हैं?

विक्की साहेब गुप्ता और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल पश्चिमी चम्पारण जिले के मसिही गांव के निवासी हैं.

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कच्छ के दयापार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित आशापुरा में माता के मठ मंदिर से हुई है.

भुज और मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों को किया गिरफ्तार.

(फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार कई बार सलमान खान को मारने का ऐलान कर चुके हैं.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. उन्होंने पैसे के लिए ये सब किया है.
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कच्छ के दयापार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित आशापुरा में माता के मठ मंदिर से हुई है.

भुज पुलिस की प्रेस रिलीज

(फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

0

जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले के कारण सलमान खान को निशाना बना रहा है. बिश्नोई समुदाय में काले हिरणों को पवित्र माना जाता है.

पुलिस इंस्पेक्टर ने क्विंट हिंदी को बताया कि विक्की और सागर का पिछला कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. दोनों ने पूछताछ में कहा है कि उन्होंने पैसे के लिए पहली बार कोई क्राइम किया है.

'60 हजार रुपये मिले, बाकी पैसे काम के बाद देने का वादा'

संदीपसिंह चुडासमा ने कहा कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कहा कि उन्हें पहले किसी के माध्यम से 60 हजार रुपए मिले थे, बाकी पैसे काम के बाद देने का वादा किया गया है. उनसे कहा गया था कि "काम पूरा करो, बाद में तुम्हें मालामाल कर देंगे".

चुडासमा ने बताया कि दोनों को पैसे के लिए सम्मोहित किया गया था.

घटना की प्लानिंग कैसे हुई?

संदीपसिंह चुडासमा ने कहा, "दोनों आरोपी 20 मार्च को मुंबई पहुंचे थे और पनवेल में किराया पर कमरा लेकर रुके. इसके बाद वहीं पर उन्हें किसी शख्स द्वारा 60 हजार रुपए दिए गए, जिसमें से 24 हजार रुपए की इन्होंने बाइक खरीदी. बाद में 13 अप्रैल की शाम को उन्हें बांद्रा बुलाया गया, जहां पर उन्हें हथियार दिया गया."

14 अप्रैल को दोनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करते हैं और बाइक बांद्रा छोड़कर टैक्सी से गुजरात आ जाते हैं और फिर सूरत से बस के जरिए अहमदाबाद और फिर गांधीधाम आते हैं. इसके बाद दोनों भुज पहुंचते हैं.
संदीपसिंह चुडासमा, पुलिस इंस्पेक्टर, लोकल क्राइम ब्रांच, भुज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नदी में हथियार फेंक भागे आरोपी

संदीपसिंह ने कहा कि पुलिस को दोनों के पास से वो हथियार नहीं मिला, जिससे उन्होंने फायरिंग की थी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हथियार को सूरत में नदी के अंदर फेंक दिया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार (16 अप्रैल) की सुबह मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को फ्लाइट के जरिए ले गई है, जहां पर वो दोनों को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी.

इससे पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.

इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये केस सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है.

घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्टर से फोन पर बाती की थी. उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी घटना को लेकर बात की थी और एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने को कहा था.

जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार की धमकियों के बाद साल 2022 से एक्टर को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. ANI के अनुसार, खान को व्यक्तिगत हथियार ले जाने के लिए भी अनुमति दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक वाहन भी दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×