Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shinzo Abe को गोली मारने वाले शख्स की नहीं, वायरल फोटो अमेरिकी कॉमेडियन की है

Shinzo Abe को गोली मारने वाले शख्स की नहीं, वायरल फोटो अमेरिकी कॉमेडियन की है

Japan के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से जोड़कर अमेरिकी कॉमेडियन की फोटो गलत दावे से वायरल है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>शिंजो आबे के हत्यारे की बताई जा रही है ये फोटो</p></div>
i

शिंजो आबे के हत्यारे की बताई जा रही है ये फोटो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर जापान के दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के निधन के बाद एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वही शख्स है जिस पर गोली मारकर शिंजो आबे की हत्या का आरोप है. हालांकि हमारी पड़ताल में सामने आया कि फोटो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है.

ये सच है कि शिंजो आबे पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कई तस्वीरें भी पब्लिक डोमेन में आ चुकी हैं. लेकिन, वायरल हो रही फोटो अमेरिकी कॉमेडियन और एक्टर सैम हाइड (Sam Hyde) हैं.

यहां बता दें कि 8 जुलाई को जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह चुके शिंजो आबे को 40 वर्षीय तेत्सुया यमागमी ने गोली मार दी थी. तेत्सुया को पुलिस ने तुरंत मौका ए वारदात से ही गिरफ्तार कर लिया था.

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है : #ShinzoAbe's shooter identified as Samzuki Hydaiko. "A known political extremist and Yakuza member"

कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''शिंजो आबे पर हमला करने वाले की पहचान Samzuki Hydaiko के रूप में हुई है. जो ककि एक राजनीतिक अतिवादी और याकूजा का सदस्य है''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स कौन है?

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 29 सितंबर 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के फ्रेम्स को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि वायरल फोटो और वीडियो में दिख रहा शख्स एक ही है.

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स

फोटो : Altered by Quint

2018 के इस वीडियो के कैप्शन और डिस्क्रिप्शन से हमें अंदाजा हुआ कि वायरल फोटो में दिख रहे शख्स का नाम सैम हाइडे (Sam Hyde) है. क्योंकि टाइटल और डिस्क्रिप्शन में यही नाम लिखा हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sam Hyde नाम गूगल सर्च करने पर हमें पता चला कि ये अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन, लेखक और एक्टर हैं. IMDB पर उपलब्ध सैम हाइडे की एक तस्वीर को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों शख्स एक ही हैं.

वायरल फोटो में सैम हाइडे हैं

फोटो : Altered by Quint

कॉमेडियन की फोटो को सोशल मीडिया पर Samzuki Hydaiko का बताया जा रहा है. इस नाम के कई कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस नाम से जुड़ी ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिलीं, जिनसे पुष्टि होती हो कि शिंजो आबे मर्डर केस में इस नाम का शख्स गिरफ्तार हुआ है.

फिर शिंजो आबे को गोली मारने वाला शख्स कौन है? 

शिंजो पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 40 वर्षीय तेत्सुया यमागमी (Tetsuya Yamagami) के रूप में हुई है,. हमलावर से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है.

जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर करीब तीन सालों तक 2005 में समुद्री आत्मरक्षा बल का सदस्य रहा था. चश्मदीदों की मानें तो जब शिंजो भाषण दे रहे थे, तो वह आदमी पीछे से आबे के पास पहुंचा. और पहले उसने एक गोली मारी और फिर दूसरी गोली, जिसके लगते ही शिंजो जमीन पर गिर पड़े.

आरोपी तेत्सुया यमागमी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इस शख्स की कदकाठी साफतौर पर वायरल फोटो में दिख रहे कॉमेडियन से बिल्कुल अलग है. ये दावा बिल्कुल बेबुनियाद है कि वायरल फोटो में दिख रहा शख्स शिंजो आबे की हत्या का आरोपी है.

इस फोटो में ग्रे रंग की टीशर्ट पहना हाथ में बंदूक लिया हुआ शख्स वही तेत्सुया यमागमी है जिसने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी.

तेत्सुया यमागमी को मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया

फोटो : Vanguard 

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में अमेरिकी कॉमेडियन सैम हाइडे हैं, शिंजो आबे की हत्या का आरोपी तेत्सुया यमागमी नहीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT