Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Singer KK की मौत वाले दिन का नहीं है कॉन्सर्ट से बाहर आते वक्त का ये वीडियो

Singer KK की मौत वाले दिन का नहीं है कॉन्सर्ट से बाहर आते वक्त का ये वीडियो

मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी इस वीडियो को Singer KK की मौत से ठीक पहले का बताकर शेयर किया

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>केके की मौत का बताया जा रहा है ये वीडियो&nbsp;</p></div>
i

केके की मौत का बताया जा रहा है ये वीडियो 

फोटो : Altered by Quint

advertisement

मशहूर सिंगर KK (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का 31 मई को देर रात निधन हो गया. केके ने आखिरी बार कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट किया था. केके का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो कुछ लोगों के साथ काफी तेजी से बाहर आते दिख रहे हैं. दावा है कि ये वीडियो उसी रात का है जब केके की मौत हुई.सोशल मीडिया के अलावा NDTV, 9XM, समेत कई न्यूज प्लेटफॉर्म्स ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ पब्लिश किया.

क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो को लेकर हो रहा दावा गलत है. कॉन्सर्ट से बाहर आते केके का वीडियो है तो उसी नजरूल मंच का जहां केके ने अपने जीवन का आखिरी कॉन्सर्ट किया, लेकिन ये मौत वाली रात का नहीं उससे एक दिन पहले यानी 30 मई का है.

कोलकाता में एक ही जगह पर केके के दो कॉन्सर्ट हुए थे पहला 30 मई को और दूसरा 31 मई को. अब 30 मई के कॉन्सर्ट के बाद वाले वीडियोज को केके की मौत से ठीक पहले का बताया जा रहा है.

कॉन्सर्ट से बाहर आते दिखते KK के वीडियो में उनके साथ दिख रहे ईवेंट मैनेजर सौरव घोष ने क्विंट से पुष्टि की है कि ये वीडियो 30 मई का है. इसके अलावा 30 और 31 मई के कॉन्सर्ट में KK ने अलग-अलग टीशर्ट्स पहनी थीं. दोनों कॉन्सर्ट के वीडियोज से वायरल वीडियो की तुलना करने पर भी साफ हो रहा है कि वीडियो 30 मई का है, मौत वाले दिन का नहीं.

न्यूज प्लेटफॉर्म्स ने वीडियो KK की मौत से ठीक पहले का बताया

केके के इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 31 मई की रात कॉन्सर्ट हॉल में गर्मी बढ़ने के कारण केके की तबीयत बिगड़ी और वो बाहर आ गए. NDTV के ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट कर लिखा गया - On Camera, Singer KK Left Concert Complaining Of Heat, Died Soon After. यानी सीधे तौर पर इस वीडियो को KK की मौत से ठीक पहले का बताया गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया अर्काइव यहां, और यहां देखे जा सकते हैं.

ये सच है कि KK की मौत के अप्राकृतिक होने को लेकर एक एफआईआर दर्ज हुई है. लेकिन, न तो अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के अप्राकृतिक होने की पुष्टि हुई है, न ही पुलिस की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान आया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : NDTV

Fact Check : KK की मौत वाले दिन का नहीं है ये वीडियो 

वायरल वीडियो में KK के साथ 30 मई को हुआ कॉन्सर्ट आयोजित कराने वाले सौरव दिख रहे हैं. हमने सौरव से संपर्क किया, ये पुष्टि करने के लिए कि वायरल वीडियो किस तारीख का है. सौरव ने क्विंट को बताया कि वीडियो में वही हैं और ये 30 मई का है. यानी KK की मौत से एक दिन पहले का. सौरव ने सिंगर केके के साथ 30 मई को ही क्लिक की हुई अपनी एक तस्वीर भी भेजी. इस तस्वीर से पुष्टि हो रही है कि वायरल वीडियो में भी वही हैं.

वायरल वीडियो में KK के साथ दिख रहे ईवेंट ऑर्गेनाइजर सौरव

फोटो : Altered by Quint

KK के इंस्टाग्राम अकाउंट से 30 मई को हुए कॉन्सर्ट की तस्वीरें पोस्ट हुई थीं. इन फोटोस में केके उसी काले रंग की टीशर्ट में दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में है.

फोटो के कैप्शन में केके ने लिखा था कि ये तस्वीर विवेकानंद कॉलेज की है. Trivibe कंपनी ने KK के कोलकाता में 30 और 31 मई को हुए कॉन्सर्ट आयोजित कराए थे. संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दोनों ही कॉन्सर्ट की जानकारी है. यहां दी गई जानकारी से भी यही पुष्टि होती है कि 30 मई का कॉन्सर्ट स्वामी विवेकानंद कॉलेज में हुआ था.

विवेकानंद कॉलेज में हुए कॉन्सर्ट के आयोजकों से हमने संपर्क किया. आयोजकों ने क्विंट को बताया कि 30 मई को KK ने ब्लैक पोलो शर्ट पहनी थी और आयोजन में ऐसी कोई समस्या नहीं आई थी.

आयोजकों ने आगे कहा कि कॉन्सर्ट से बाहर आते KK का वायरल हो रहा ये वीडियो 30 मई का ही है. केके को कॉन्सर्ट के बाद बाहर लाने के लिए एक सेफ कॉरिडोर बनाया गया था, यूट्यूब चैनल Musically Yours पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज में 30 मई को हुए हुए केके के कॉन्सर्ट का वीडियो भी हमें मिला.

30 मई को देर रात KK के फेसबुक अकाउंट से उनकी फोटो भी पोस्ट हुई थी. चूंकि रात के 12 बजे के बाद तारीख बदल जाती है, तो फेसबुक पोस्ट पर दिख रहा है कि 31 मई 12:52 AM पर ये तस्वीर पोस्ट की गई. इस तस्वीर में KK उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं, जिनमें कॉन्सर्ट से बाहर आते वायरल वीडियो में हैं.

30 मई के कॉन्सर्ट के सभी विजुअल्स को हमने उस वीडियो से मिलाकर देखा, जिसे केके की मौत के ठीक पहले का बताया जा रहा है. साफ हो रहा है कि ये वीडियो 30 मई वाले कॉन्सर्ट के बाद का ही है.

कॉन्सर्ट से बाहर आते KK का ये वीडियो 30 मई का है

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

31 मई को आखिर कॉन्सर्ट के बाद क्या हुआ? 

हमें 31 मई वाले कॉन्सर्ट से बाहर आते KK का वीडियो भी मिला. इस वीडियो में KK जिन कपड़ों में दिख रहे हैं वो वायरल वीडियो से अलग हैं. इस वीडियो में KK प्रिंटेट शर्ट में देखे जा सकते हैं. जबकि वायरल वीडियो में kk प्लेन ब्लैक शर्ट में हैं.

31 मई को कॉन्सर्ट से बाहर आते सिंगर KK

Accesed by Quint

31 मई के कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले एक दर्शक ने क्विंट की माय रिपोर्ट टीम को उस कॉन्सर्ट के वीडियो और फोटोस भी भेजे.

कॉन्सर्ट में शामिल हुए दर्शक ने KK का ये वीडियो हमें भेजा

फोटो : Accessed by The Quint

''हम रहें या न रहें'' गाते KK का एक और वीडियो 'मौत से ठीक पहले' का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर सिंगर KK का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 'हम रहें या न रहें कल' गाना गाते दिख रहे हैं. टीवी रिपोर्टर गार्गी रावत समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को भी KK के जीवन का आखिरी परफॉर्मेंस बताकर शेयर किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

30 मई को KK ने यूएस पोलो के लोगो वाली काले रंग की टीशर्ट पहनी थी वहीं 31 मई वाले कॉन्सर्ट में केके ने प्रिंट वाली काली टीशर्ट पहनी थी.

30 मई और 31 मई के वीडियो की तुलना

फोटो : Altered by Quint

सिंगर केके कोलकाता में कॉन्सर्ट करने गए थे. 31 मई को कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी मौत के अप्राकृतिक होने के दावे भी किए जा रहे हैं, जिनको लेकर एफआईआऱ भी हुई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

साफ है कि वायरल हो रहे ये दोनों ही वीडियो सिंगर केके की मौत वाले दिन के नहीं हैं. ये वीडियो मौत से एक दिन पहले 30 मई को हुए कॉन्सर्ट के हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(इनपुट - देबायन दत्ता, राहुल साम्पुई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT