advertisement
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि उन्होंने कन्याकुमार में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शुरू की है, लेकिन स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने नहीं गए. स्मृति ईरानी 10 सितंबर को बेंगलुरु में हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जनस्पंदन प्रोग्राम में बोल रही थीं.
राहुल गांधी ने 7 सितंबर को ये यात्रा शुरू की है. ये यात्रा 5 महीनों में 11 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.
हालांकि, पड़ताल में स्मृति ईरानी का दावा गलत निकला. कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किए गए वीडियोज और न्यूज रिपोर्ट्स बताती हैं कि राहुल गांधी ने यात्रा शुरू करने से पहले 7 सितंबर को कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद स्मारक शिला में श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि जहां प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा बनाई है, वहीं कांग्रेस ने पार्टी के बैनर से पटेल की तस्वीर हटा दी.
इसके बाद, वो 'भारत जोड़ो यात्रा' पर बोलती हैं कि ''अरे अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम करके तो बताते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं. क्योंकि स्वामी विवेकानंद राष्ट्र संत हैं स्वामी गांधी खानदान के सदस्य नहीं.''
नीचे वीडियो में स्मृति ईरानी का ये दावा आप 13:45 से 14:40 के बीच सुन सकते हैं.
राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की इस 3570 किमी की यात्रा में वो अगले 5 महीनों में 11 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेंगे. हालांकि, ये मार्च शुरू 8 सितंबर को हुआ था.
हमने कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल चेक किए. हमें राहुल गांधी को विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि देते हुए वीडियो मिले.
Bharat Jodo Yatra के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 7 सितंबर को एक ट्वीट किया गया, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''भारत जोड़ो यात्रा में उठाया गया हर कदम स्वामी विवेकानंद की वसुधैव कुटंबकम की सीख को मजबूत करेगा. ये जरूरी है कि श्री राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी यात्रा शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद लें.''
ट्वीट में कन्याकुमारी में स्थित स्मारक पर राहुल गांधी सहित दूसरे नेताओं का वीडियो भी है.
विजुअल्स से साफ पता चलता है कि राहुल गांधी ने विवेकानंद मेमोरियल का दौरा किया था और 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)