Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका आतंकी हमले के पीड़ितों के नहीं हैं ये कपड़े, सच जानिए

श्रीलंका आतंकी हमले के पीड़ितों के नहीं हैं ये कपड़े, सच जानिए

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये कपड़े हमले के पीड़ितों के हैं

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये कपड़े हमले के पीड़ितों के हैं
i
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये कपड़े हमले के पीड़ितों के हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

फेसबुक पर कई यूजर्स इस दावे के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं कि उसमें दिख रहे कपड़े श्रीलंका आतंकी हमले के पीड़ितों के हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 21 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हुए हमले में 253 लोगों की जान चली गई थी.

इस पोस्ट को फेसबुक पर 'This Is Christian Assyria' नाम के पेज से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 1,200 बार शेयर किया जा चुका है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

पोस्ट के साथ मैसेज लिखा है- '14 अप्रैल को श्रीलंका के चर्च काटुवापिटिया में बम हमले के पीड़ितों के कपड़े.'

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सच या झूठ?

वायरल हो रहा ये मैसेज फेक है. इस फोटो में श्रीलंका हमले के पीड़ितों के कपड़े नहीं हैं. ये असल में जून 2012 में स्विट्जरलैंड के बेसल में हुए एक आर्ट इंस्टॉलेशन है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

Yandex सर्च इंजन पर इस फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मीडियम पर एक ब्लॉग मिला, जिसमें उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोटो पर वॉटरमार्क भी है, जिसपर लिखा है- 'LOS CARPINTEROS (क्यूबन आर्ट ग्रुप).'

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

Los Carpinteros सर्च करने पर हमें वो ऑफिशियल वेबसाइट मिली, जिसपर ये जानकारी थी कि ये तस्वीर 2012 में बेसल में हुए एक आर्ट इंस्टॉलेशन की है.

हमें अखबार द हिंदू का एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें इस आर्टिकल को कवर किया गया था. इस आर्ट वर्क में चर्च में '150 अदृश्य लोग' दिखाए गए हैं.

इस इवेंट से एक वीडियो:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT