advertisement
क्या सनी देओल (Sunny Deol) पब्लिक प्लेस में नशे में नजर आए ? इंडिया अलायंस (INDIA) की बैठक में अजान सुनाई दी ? ऐसे कई भ्रामक दावे इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए. एक नजर में जानिए इन सभी दावों का सच.
एक्टर सनी देओल का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो शराब के नशे में दिख रहे हैं. वीडियो में एक रिक्शा चालक को उनके लिए रुकते और उन्हें रिक्शे में बैठने में मदद करते हुए भी देखा जा सकता है.
ये वीडियो सनी देओल की आगामी फिल्म 'सफर' की शूटिंग का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(INDIA) अलायंस के नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें इन नेताओं को एक साथ खड़े देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्रांउड में इस्लामी प्रार्थना 'अजान' सुनाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि INDIA एलायंस के नेताओं की बैठक के दौरान अजान बजाई गई.
वीडियो में अजान की आवाज को अलग से जोड़ा गया है. असली वीडियो में ऐसी कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
माइक पर गाते बच्चे का वीडियो वायरल है, दावा है कि इस बच्चे ने रिएलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर कुरान की आयतें पढ़ीं. वीडियो में बच्चे की परफॉर्मेंस देख रहे जजों को भावुक होते हुए भी देखा जा सकता है.
ये वीडियो एडिटेड है. वीडियो में जो बच्चा माइक हाथ में पकड़े दिख रहा है, उसमें वो असल में कुरान की आयतें नहीं पढ़ रहा.
एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स को दो लोग एक बिल्डिंग की छत से नीचे फेंकते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिखाता है कि हमास ने एक शख्स को मारने के लिए बिल्डिंग की छत से नीचे फेंक दिया.
वायरल दावा झूठा है. ये वीडियो साल 2015 का है और इराक के फालुजा का है. वीडियो में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लीवेंट (ISIS) को एक बिल्डिंग की छत से चार लोगों को फेंकते हुए दिखाया गया है. ये चारों कथित तौर पर एलजीबीटीक्यू+ समुदाय से थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है. दावे में कहा जा रहा है कि कतर ने अक्टूबर में 'नौसेना के जिन 8 पूर्व सैनिकों को मौत की सजा दी थी, उसे रद्द कर दिया है.'
पीएम मोदी ने 1 दिसंबर को दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के दौरान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की है. ऐसे में ये दावा किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने क्विंट से पुष्टि की कि कतर ने भारतीय नैसेना के 8 पूर्व अधिकारियों की मौत की सजा रद्द करने का ऐसा कोई फैसला नहीं सुनाया है. इसके अलावा, अधिकारियों के परिवार के करीबी सूत्रों ने भी इस दावे को गलत बताया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)