ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: नशे में धुत सड़क पर लड़खड़ाते सनी देओल के वीडियो का सच

Fact Check: ये वीडियो सनी देओल की आगामी फिल्म 'सफर' की शूटिंग के दौरान का है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो शराब के नशे में दिख रहे हैं.

इसमें एक रिक्शा चालक को उनके लिए रुकते और उन्हें रिक्शे में बैठने में मदद करते हुए भी देखा जा सकता है.

Fact Check: ये वीडियो सनी देओल की आगामी फिल्म 'सफर' की शूटिंग के दौरान का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Instagram)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो सनी देओल की आगामी फिल्म 'सफर' की शूटिंग का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें सनी देओल के ऑफिशियल X अकाउंट से की गई एक पोस्ट मिली. इसमें वायरल दावों का गलत बताया गया था.

  • 6 दिसंबर की इस पोस्ट में वायरल वीडियो जैसा ही अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया एक दूसरा वीडियो इस्तेमाल किया गया था. जिसमें सनी देओल के साथ में कैमरा और माइक लेकर लोग भी चलते देखे जा सकते हैं.

  • कैप्शन के मुताबिक, ये उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग का वीडियो है.

  • साथ ही, यहां पर फिल्म का नाम 'सफर' भी बताया गया है.

  • फिल्म का निर्माण Echelon प्रोडक्शन कर रहा है.

प्रोड्यूसर विशाल राणा ने देओल के वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि ये ''हमारी अगली फिल्म जिसका अस्थायी टाइटल 'सफर' है, उसका एक सीन है, जिसके लिए सनी पाजी रात के शेड्यूल में शूटिंग करते दिख रहे हैं. सभी फैंस से अनुरोध है कि इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लेकर फर्जी खबरें न फैलाएं.

निष्कर्ष: साफ है कि फिल्म की शूटिंग का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि सनी देओल 'नशे की हालत' में सड़क पर घूम रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×