ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम नागरिकों पर आतंकी हमलों के बाद J&K में बड़ी कार्रवाई, कम से कम 500 हिरासत में

पिछले 5-6 दिनों में राज्य में कम से 7 आम नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बनाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले कुछ दिनों में हुए आम नागरिकों पर आतंकी हमले को लेकर नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. एजेंसी ने श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, बारामुला समेत 16 जगहों पर छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई 7 आम नागरिकों की हत्याओं के बाद अब तक 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

500 ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया

''टाइम्स ऑफ इंडिया'' की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कम से 570 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें ज्यादातर लोग पत्थरबाज, पूर्व आतंकी, तहरीक-ए-हुर्रियत या फिर जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता हैं.

इसके अलावा एनआईए ने कम से कम 40 शिक्षकों को इन हत्याओं के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है. एनआईए इन हत्याओं के संबंध में सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.

एनआईए की टीम ने पाकिस्तान में बसे आतंकी शेख सज्जाद गुल के श्रीनगर के ठिकाने पर भी छापे मारे हैं. गुल रावलपिंडी में रहता है और ब्लॉग के जरिए पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकियां देता है.

सुरक्षा एजेंसियां इन हत्याओं में ''द रेसिस्टांस फोर्स" (TRF) के रोल की भी जांच कर रही हैं, इस संगठन का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध बताया जाता है.

हाइब्रिड आतंकी बने चुनौती

सुरक्षा एजेंसियों की सबसे बड़ी चुनौती आईएसआई के द्वारा तैयार किए स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादी बने हुए हैं. इन्हीं हाइब्रिड आतंकियों पर पिछले कुछ दिनों में आम नागरिकों पर हमले के आरोप हैं.

गौरतलब है कि हाल पिछले 5-6 दिनों में आतंकियों ने कम से कम 7 आम लोगों को निशाना बनाया है. इनमें कश्मीरी पंडित, सिख, मुस्लिम सभी समुदायों के लोग शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×