Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नौसेना दिवस पर शेयर की गई युद्धपोत की ये फोटो, भारत नहीं अमेरिकी युद्धपोत की है

नौसेना दिवस पर शेयर की गई युद्धपोत की ये फोटो, भारत नहीं अमेरिकी युद्धपोत की है

फोटो में दिख रहा शिप अमेरिकी नौसेना का है, जिसे बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने शेयर किया है

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस फोटो को कई बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया है</p></div>
i

इस फोटो को कई बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील देशमुख, पीसी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मुकेश पटेल सहित कई दूसरे राजनेताओं ने नौसेना दिवस पर एक नेवी जहाज की फोटो शेयर की.

1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pak War) में भारतीय नौसेना ने कराची पर हमला किया. इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ नाम दिया गया. ये ऑपरेशन 4 दिसंबर को शुरू किया गया था. इसलिए, इस दिन को नौसेना दिवस (Navy Day) के रूप में मनाया जाता है.

हालांकि, हमने पड़ताल में पाया कि फोटो में दिखने वाला शिप भारतीय नौसेना का नहीं है. ये अमेरिकी नौसेना का फ्रीडम क्लास लिटरल कॉम्बैट शिप है, जिसे एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने डिजायन किया है.

दावा

इस फोटो को बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सुनील देशमुख ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, ''नौसेना दिवस पर, मैं हमारी रक्षा करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए भारतीय नौसेना को सलाम करता हूं. आपके निस्वार्थ प्रयासो और समर्पण के लिए धन्यवाद! #NavyDay2021''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

बीजेपी जम्मू और कश्मीर (यहां), बीजू जनता दल का यूथ विंग (यहां), कांग्रेस नेता और विधायक पीसी शर्मा (यहां), गुजरात के कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री मुकेश पटेल (यहां), लेखक और एक्स-आर्म्ड फोर्स ऑफिसर कुलप्रीत यादव (यहां) ने भी इस फोटो को शेयर किया है.

इस फोटो को 2016 और 2017 में भी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया था. इस फोटो को स्टेट ब्रॉडकास्टर डीडी न्यूज ने 2019 में नौसेना दिवस के मौके पर ट्वीट किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये फोटो इमेज होस्टिंग वेबसाइट Flickr पर एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन की ऑफिशियल प्रोफाइल पर मिली.

वेबसाइट पर लॉकहीड मार्टिन के उपलब्ध कराए गए EXIF डेटा के मुताबिक, ये तस्वीर 3 अगस्त 2018 को खींची गई थी.

इसके कैप्शन में लिखा था, ''लिटरल कॉम्बैट शिप, फ्रीडम (LCS 1), फर्स्ट इन क्लास कोस्टल सरफेस कॉम्बैंट के लिए बिल्डर्स सी ट्रायल में स्पीड टेस्ट के दौरान".

Littoral Combat Ship, Freedom (LCS 1)

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Flickr)

इसके बाद, हमने कीवर्ड के साथ इमेज सर्च किया और हमें ये फोटो कई दूसरी वेबसाइटों पर भी मिली.

Daily Mail में 2015 को पब्लिश एक आर्टिकल, जिसका टाइटल था ''The ultimate maritime fighting machine: US Navy puts powerful new warship through its paces for first time'', में भी इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

Littoral combat ship

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Daily Mail)

हमें एक अमेरिकी सैन्य पेपर की वेबसाइट 'Stars and Stripes' पर 7 मई 2009 को पब्लिश यही फोटो मिली. 1861 में स्थापित, ये पेपर अमेरिका के रक्षा विभाग का अधिकृत न्यूज आउटलेट है.

2009 की फोटो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Stars and Stripes)

मतलब साफ है, भारतीय नौसेना दिवस पर शुभकामना देने के लिए अमेरिकी नौसेना के एक शिप की फोटो शेयर की जा रही है.

(SM Hoax Slayer से मिले इनपुट शामिल हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT