advertisement
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा. जो बाइडेन नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. दावा है कि प्रधानमंंत्री मोदी ने जो बाइडेन को जब अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की बधाई दी, तब बधाई का जवाब देते हुए बाइडेन ने मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ट्वीट फेक अकाउंट से किया गया है. असल में जो बाइडेन ने पीएम मोदी की बधाई का जवाब देने के लिए अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है.
एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा - “अब तो USA के राष्टपति जी बिड़न ने भी वर्ल्ड लीडर बोला मोदी साहब को”
ट्विटर पर भी स्क्रीनशॉट इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को जो बाइडेन के एक असली ट्वीट से मिलाने पर साफ हो रहा है कि वायरल ट्वीट फेक अकाउंट से किया गया है. स्क्रीनशॉट में हमें 2 गलतियां मिलीं.
वायरल हो रहा ट्वीट जिस हैंडल से किया गया उसका यूजर नेम @JoeBidenPresid है, जबकि जो बाइडेन के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का यूजर नेम @JoeBiden है. वायरल ट्वीट में साफ नजर आ रहा है कि हैंडल पर ब्लू टिक नहीं है, यानी ये वेरिफाइड अकाउंट नहीं है.
20 जनवरी, 2021 को जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को बधाई देते हुए 3 ट्वीट किए थे. पीएम मोदी के ट्वीट का हिंदी अनुवाद है - “अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर @JoeBiden को मेरी तरफ से बधाई. मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की प्रतीक्षा में हूं.”
ये फैक्ट चेक स्टोरी लिखे जाने तक हमें जो बाइडेन के अकाउंट से पीएम मोदी की बधाई के जवाब में किया गया कोई ट्वीट नहीं मिला. मतलब साफ है - फेक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के आधार पर झूठा दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)