Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो बाइडेन ने पीएम मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ कहा? जानें सच

जो बाइडेन ने पीएम मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ कहा? जानें सच

दावा है कि PM मोदी ने जो बाइडेन को जब राष्ट्रपति बनने की बधाई दी,तब इसके जवाब में बाइडेन ने मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा. जो बाइडेन नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. दावा है कि प्रधानमंंत्री मोदी ने जो बाइडेन को जब अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की बधाई दी, तब बधाई का जवाब देते हुए बाइडेन ने मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ट्वीट फेक अकाउंट से किया गया है. असल में जो बाइडेन ने पीएम मोदी की बधाई का जवाब देने के लिए अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है.

दावा

एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा - “अब तो USA के राष्टपति जी बिड़न ने भी वर्ल्ड लीडर बोला मोदी साहब को

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करं(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

ट्विटर पर भी स्क्रीनशॉट इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को जो बाइडेन के एक असली ट्वीट से मिलाने पर साफ हो रहा है कि वायरल ट्वीट फेक अकाउंट से किया गया है. स्क्रीनशॉट में हमें 2 गलतियां मिलीं.

दाईं तरफ - वायरल स्क्रीनशॉट, बाईं तरफ - जो बाइडेन का असली ट्वीट

वायरल हो रहा ट्वीट जिस हैंडल से किया गया उसका यूजर नेम @JoeBidenPresid है, जबकि जो बाइडेन के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का यूजर नेम @JoeBiden है. वायरल ट्वीट में साफ नजर आ रहा है कि हैंडल पर ब्लू टिक नहीं है, यानी ये वेरिफाइड अकाउंट नहीं है.

जिस ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है, चेक करने पर पता चला कि वह अकाउंट बंद हो चुका है. हालांकि कई यूजर बंद हो चुके अकाउंट के ट्वीट का भी जवाब दे रहे हैं.

20 जनवरी, 2021  को जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को बधाई देते हुए 3 ट्वीट किए थे. पीएम मोदी के ट्वीट का हिंदी अनुवाद है -  “अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर @JoeBiden को मेरी तरफ से बधाई. मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की प्रतीक्षा में हूं.

ये फैक्ट चेक स्टोरी लिखे जाने तक हमें जो बाइडेन के अकाउंट से पीएम मोदी की बधाई के जवाब में किया गया कोई ट्वीट नहीं मिला. मतलब साफ है - फेक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के आधार पर झूठा दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को वर्ल्ड लीडर कहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jan 2021,07:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT