Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड में भीषण आग बताकर शेयर हो रही हैं ये पुरानी तस्वीरें 

उत्तराखंड में भीषण आग बताकर शेयर हो रही हैं ये पुरानी तस्वीरें 

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
उत्तराखंड में भीषण आग बताकर शेयर हो रही हैं ये पुरानी तस्वीरें
i
उत्तराखंड में भीषण आग बताकर शेयर हो रही हैं ये पुरानी तस्वीरें
null

advertisement

सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि भीषण आग लगी हुई दिख रही है. हमारी पड़ताल में पता चला है कि ये तस्वीरें काफी पुरानी हैं. आइए एक-एक करके इन तस्वीरों की तह तक जाते हैं.

पहली तस्वीर-

(फोटो:फेसबुक/ स्क्रीनशॉट)

गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें एक ABP न्यूज का आर्टिकल मिला. जिसमें इस तस्वीर को साल अप्रैल, 2016 में पब्लिश किया गया था. हेडलाइन थी- “Forest fires rage across Uttarakhand, 6 die since February”. इमेज में अनूप शाह फोटोग्राफी को क्रेडिट दिया गया था. फिर हमने, अनूप शाह का फेसबुक प्रोफाइल सर्च किया, जिसमें फोटोग्राफर ने ये तस्वीर 28 अप्रैल, 2016 को पोस्ट की थी.

द क्विंट ने भी साल 2016 में एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसमें इस वायरल हो रही तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. साफ है कि ये तस्वीर अभी की नहीं है.

दूसरी तस्वीर-

(फोटो:फेसबुक/ स्क्रीनशॉट)

गूगल रिवर्स इमेज से हमें 3 मई 2016 का एक आर्टिकल मिला जिसे euttarakhand ने पब्लिश किया था. इसमें उत्तराखंड में लगी आग के संभावित कारणों का जिक्र किया गया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमने पाया कि यही इमेज Alpha Coders पर भी अपलोड थी, ये वेबसाइट वॉलपेपर ऑफर करती है. हमें ये तो हासिल हो गया कि ये इमेज साल 2016 के वक्त की है, लेकिन हम इस तस्वीर के सोर्स को वेरिफाई नहीं कर सके.

तीसरी तस्वीर-

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमने पाया कि ट्वीट में इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर, Getty Images से अपलोड की गई थी. ये 2007 की तस्वीर है जिसपर फोटोग्राफर डेविड मैकन्यू को क्रेडिट दिया गया है. कैलिफोर्निया में लगी आग के वक्त इस तस्वीर को 18 सितंबर 2007 को लिया गया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चौथी तस्वीर-

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

पहली दो तस्वीरों के बारे में पहले ही बता चुके हैं. तीसरी तस्वीर भी पुरानी है. NDTV ने मई 2016 में एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसपर ये तस्वीर लगी हुई थी. आर्टिकल की हेडलाइन थी-“In Uttarakhand, Rain Brings Much-Needed Respite and Hopes of Business.”

(फोटो:NDTV/ स्क्रीनशॉट)

ट्वीट में इस्तेमाल चौथी तस्वीर भी पुरानी है और कैलिफोर्निया की है.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च ये दिखाता है कि ट्वीट में लगी चौथी तस्वीर साल 2013 में कैलिफोर्निया में ली गई थी. तस्वीर को नासा की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था था और कैप्शन में लिखा था-

''साल 2013 की योसेमाइट नेशनल पार्क में लगी Rim fire, ये आग स्टेट के इताहिस की तीसरी सबसे भीषण आग है, जिससे 250,000 एकड़ जल गए. करीब दो साल बाद भी जंगल को फिर उसी स्थिति में लाने की कोशिश अभी भी जारी है.''

तस्वीर के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फॉरेस्ट सर्विस के माइक मैकमिलन को क्रेडिट दिया गया है.

(फोटो:NASA/ स्क्रीनशॉट)

रिपब्लिक, इंडिया टीवी और फेमिना जैसे मीडिया हाउस ने पुरानी तस्वीरों को ट्विटर यूजर का क्रेडिट देते हुए पब्लिश किया है. हालांकि, उन्होंने कोई ऐसा दावा नहीं किया है लेकिन ये भी सफाई नहीं दी है कि तस्वीरें पुरानी हैं.

उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ये बताया गया है कि जो तस्वीरें सर्कुलेट हो रही हैं वो ''फेक'' हैं.

जर्नलिस्ट गार्गी रावत ने डॉक्टर पराग मधुकर जो वन विभाग में संरक्षक हैं उनका वीडियो शेयर किया है. उनका कहना है कि बहुत सारे पुराने विजुअल सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

हालांकि, उत्तराखंड में जंगल में आग की खबर है. लेकिन जो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, वो मौजूदा स्थिति को नहीं दिखाती हैं वो भ्रामक हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 May 2020,08:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT