advertisement
Whatsapp और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ दिनों से कौन बनेगा करोड़पति को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में लिखा है -
“aapke liye good news hai aapke iss number pe Kaun Banega Maha Crorepati ki Janab se Aapke is number pe 25 lakh rupay ka lottery laga hai lottery hasil karne ke liye is number par contact kare. Rana Pratap Singh- 0017726175812”
वायरल हो रहे इस मैसेज को कुछ लोगों ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया जिसमें मुंबई पुलिस को भी टैग कर इस बात की जानकारी दी गई. ट्विटर यूजर आकाश शाह के मुताबिक उन्हें इस एक फोन कॉल भी आया जिसमें उन्हें 25 लाख रुपये देने की बात कही गई.
इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने जवाब में आकाश को चेताया कि वो इसके झांसे में न आएं और अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें.
इस वायरल मैसेज के पीछे की कहानी जानने के लिए हमने शाह से बात की, उन्होंने इस फोन कॉल पर हुई बातचीत के बारे में बताया.
जिस नंबर से आकाश को फोन आया था हमने उस पर फोन किया. जिस आदमी ने फोन उठाया उसने अपना नाम अहमद रजा बताया और कहा कि ये नंबर मुल्तान के एक घर का है. उन्होंने ये भी कहा कि केबीसी से जुड़ी किसी भी लॉटरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
लेकिन जब हमने उस नंबर की व्हाट्सएेप पर लगी फोटो के बारे में पूछा जो KBC की है, रजा का कहना था कि शायद कोई उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
नंबर ट्रैक करने वाले एक सॉफ्टवेयर से चेक करने पर पता चलता है कि ये नंबर दरअसल इस्लामाबाद का है और ये मोबिलिंक नाम की कंपनी का नंबर है जो पाकिस्तान की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. मोबाइल ऐप ट्रूकॉलर पर देखने पर ये नंबर ‘KBC फ्रॉड’ के नाम से दिखता है, जिससे ये पता चलता है कि कई लोगों को इस नंबर से ऐसे ही फोन आए हैं.
गूगल सर्च करने पर पता चलता है कि KBC से जुड़े इसी तरह के कॉल्स की कई लोगों ने रिपोर्ट की है. द हिंदू की 15 अगस्त 2018 की खबर के मुताबिक -
इससे पहले मार्च में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. लखनऊ में एक महिला को KBC के नाम पर 36 हजार और 17 हजार के दो चेक का झांसा देकर धांधलीबाजों ने 6 हजार रुपये ले लिए.
ऐसे स्कैम्स में पहले लोगों को विश्वास में लिया जाता है. ज्यादातर धांधलेबाज बैंक में पैसे जमा कराने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कुछ पैसे मांगते हैं और फिर पैसे लेकर गायब हो जाते हैं.
KBC से जुड़े इस मैसेज पर हमने इस शो को बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क से भी बात की, उन्होंने कहा -
(ये आर्टिकल पहले बूम लाइव में छपा था)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)