Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर में पत्थरबाजों पर आर्मी डॉग्स के हमले का सच जानिए

कश्मीर में पत्थरबाजों पर आर्मी डॉग्स के हमले का सच जानिए

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 कुत्ते एक आदमी पर हमला करते दिख रहे हैं

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
वीडियो ठीक है, लेकिन जिस नैरेटिव के साथ इसे शेयर किया जा रहा है वो गलत है
i
वीडियो ठीक है, लेकिन जिस नैरेटिव के साथ इसे शेयर किया जा रहा है वो गलत है
(फोटो: YouTube/क्विंट द्वारा अल्टर्ड)

advertisement

दावा


इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 कुत्ते एक आदमी पर हमला करते दिख रहे हैं. वीडियो में आदमी को कुत्तों की तरफ ईंट जैसा कुछ फेंकते देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि कश्मीर में इंडियन आर्मी के 2 कुत्तों ने एक पत्थरबाज पर हमला किया.

ट्विटर यूजर Theju@Theju ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक कश्मीरी मुस्लिम पत्थरबाज ने आर्मी के 2 कुत्तों को मारा. क्योंकि कुत्ते सरकार के आदेश का इंतजार नहीं करते, उन्होंने वही किया जो उन्हें ठीक लगा!"

इस ट्वीट के archive वर्जन को आप यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ

इस वीडियो को ऑनलाइन ढूंढने पर हमने पाया कि 2013 में YouTube यूजर ‘Dronedown Productions’ ने इसे अपलोड किया था. कई लोगों ने YouTube पर इसे शेयर करते हुए दावा किया कि ये घटना मोरक्को में हुई थी.

हालांकि क्विंट इस घटना की जगह का पता नहीं लगा पाया, लेकिन कई सोशल मीडिया अकाउंट ने इस वीडियो को मोरक्को के कैसाब्लांका का बताया है.

क्विंट ने इस वीडियो का काफी पहले का एक अपलोड Dailymotion पर पाया, जहां इसकी हैडलाइन थी, "2 कुत्तों ने मोरक्को के कैसाब्लांका में एक आदमी पर हमला किया, 22-04-2013.”

ये पहली बार नहीं है जब इस वीडियो को एक गलत नैरेटिव के साथ भारत में फेसबुक पर शेयर किया गया है. एक सिंपल सर्च करने पर दिखता है कि पहले भी कई मौकों पर इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया गया था.

क्विंट ने मोरक्को में कई मीडिया आर्गेनाईजेशन से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2019,10:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT