Home News World पुतिन की सनक से लाखों मरे,ईरान में औरतें सड़क पर...11 खबरों से 2022 सरगर्म|Photo
पुतिन की सनक से लाखों मरे,ईरान में औरतें सड़क पर...11 खबरों से 2022 सरगर्म|Photo
Year Ender 2022: International स्तर पर हुईं ऐसी 11 घटनाएं जिन्होंने लोगों में कौतूहल बनाए रखा.
क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
पुतिन की सनक से ईरान में औरतों के विरोध तक- 11 खबरों से 2022 सरगर्म रहा|Photos
(फोटो- Altered By Quint)
✕
advertisement
Top International News Of 2022: साल 2022 खत्म होने वाला है और एक नया साल दस्तक देने को है. अब पीछे मुड़कर जब 2022 को देखते हैं तो लगता है कि वैश्विक स्तर पर यह सही अर्थों में उठा-पटक वाला था. तीसरे विश्वयुद्ध की आहट, अपने हक के लिए रूढ़िवादी देशों में आवाज उठाती महिलाएं, तख्तापलट, आर्थिक संकट में डूबते देश और न जाने क्या क्या. यह साल दुनिया को अच्छे, बुरे और सहमा देने वाले घटनाओं के साथ हमें चौंका देने से नहीं थका.
हम लेकर आए है 2022 में वैश्विक स्तर पर हुईं ऐसी घटनाएं और डेवलपमेंट जिन्होंने दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों में कौतूहल बनाए रखा.
Russia-Ukraine War- पुतिन के एक फैसले से जब पैदा हुआ तीसरे वर्ल्डवॉर का डर
अमेरिकी स्पीकर के ताइवान दौरे से जब भड़का चीन
ईरान से अफगानिस्तान तक,अपने हक के लिए सड़क पर आईं औरतें
कोरोना धीमा पड़ा और फिर बढ़ा दी रफ्तार
कोरोना के बाद मंकीपॉक्स से सहमी दुनिया
दुनिया की आबादी 8 अरब के पार
श्रीलंका को आर्थिक संकट ने राजनीतिक अस्थिरता में धकेला
ब्रिटेन को पहली बार मिला गैर-श्वेत प्रधानमंत्री,महारानी की हुई मौत
इमरान खान की जगह शाहबाज बने पाकिस्तान के 'वजीर-ए-आजम'
24 फरवरी 2022 को रूस ने सभी डर को सच साबित करते हुए यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी यूरोपीय देश पर मास्को के सबसे बड़े हमले ने हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर किया. अबतक इस युद्ध में लाखों सैनिक और आम नागरिकों की मौत हो गयी है.
(Photo- PTI)
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने चीन की ओर से लगातार बढ़ती चेतावनी और धमकियों को धता बताते हुए 2 अगस्त को ताइवान में उतरीं. तब तक रूस-यूक्रेन युद्ध से सहमी दुनिया की नजर अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव की ओर मुड़ गयी.
(Photo: Twitter/@SpeakerPelosi)
ईरान में 22 साल की कुर्द महिला महसा अमिनी को सही तरीके से हिजाब न पहनने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया और उनकी हिरासत में ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ईरान में ऐसा विरोध खड़ा हुआ जो वहां की रूढ़िवादी सरकार ने सोचा न होगा. सड़क से कॉलेज तक औरतें सड़क पर उतर आईं और पूरी दुनिया ने उनका सरकार का खुला विरोध करते देखा.
(Photo: ट्विटर)
कोरोना का असर 2022 में भी देखने को मिला. साल के खत्म होते-होते चीन से कोरोना के असर के भयावह दृश्य सामने आने लगे. इसके पहले कोरोना लॉकडाउन हटाने के लिए शी जिनपिंग सरकार को विरोध भी झेलना पड़ा.
(Photo: ट्विटर)
Breaking News: दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा केस मिला,नाइजीरियाई की महिला पॉजिटिव
फोटो- आईएएनएस
मई 2022 की शुरुआत से लेकर अबतक दुनिया के 110 देशों ने मंकीपॉक्स (अब MPox) के मामले आए हैं. WHO के अनुसार 15 दिसंबर तक Mpox के लगभग 83,000 मामलों की पुष्टि हुई है.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
15 नवंबर को दुनिया की आबादी 8 अरब के पार हो गयी. माना जा रहा है कि भारत 2023 में दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल जाएगा.
(प्रतीकात्मक फोटो- iStock)
श्रीलंका ने अपने आजाद इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट देखा. जनता सड़क पर आ गयी और राष्ट्रपति भवन तक सुरक्षित नहीं रह पाया. 9 जुलाई को प्रदर्शनकारी तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर में घुस गए. गोटबाया को इस्तीफे देना पड़ा, देश छोड़ना पड़ा. राष्ट्रपति पद पर रानिल विक्रमसिंघे बैठे.
(फोटो: पीटीआई/एरंगा जयवर्धने)
अक्टूबर के आखिर में ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधान मंत्री बने. सुनक 200 से अधिक वर्षों के लिए ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री और इसके पहले गैर-श्वेत लीडर भी हैं.
फोटो- विभूषिता सिंह (क्विंट)
सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन पर शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्कॉटलैंड में 8 सितंबर को निधन हो गया. उन्होंने इस पद पर रहते हुए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की मंदी, उपनिवेशों की आजादी , शीत युद्ध की समाप्ति, और यूके का यूरोपीय यूनियन में जाना और इससे बाहर निकलना - ये सब कुछ देखा था.
(फोटो- पीटीआई)
अप्रैल 2022 में इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी. इमरान पाकिस्तान में अविश्वास मत हारने के बाद सत्ता खोने वाले पहले प्रधान मंत्री बने. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ नए पीएम बने.
(फोटो: Facebook)
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 8 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के वक्त वो छोटी राजनीतिक सभा को संबोधित कर रहे थे.
(फोटो- PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)