Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका: टेक्सस में बर्फीले तूफान से ब्लैकआउट, ऐसा हुआ क्यों?

अमेरिका: टेक्सस में बर्फीले तूफान से ब्लैकआउट, ऐसा हुआ क्यों?

तूफान के कारण टेक्सस के लाखों लोग घंटों तक ब्लैकआउट में रहने को मजबूर हो गए.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
null
null

advertisement

अमेरिका के टेक्सस में आए बर्फीले तूफान ने जिंदगी को थाम दिया है. अमेरिका के वेस्ट कोस्ट पर स्थित इस दक्षिण राज्य में आए बर्फीले तूफान में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान ऐसा भयंकर कि बिजली की सप्लाई रुक गई और घंटों तक टेक्सस के लाखों लोग ब्लैकआउट में रहने को मजबूर हो गए.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सस, केंटकी, मिसौरी और लुइसियाना मिलाकर अब तक 21 लोगों की अब तक जान चली गई है. तूफान के कारण ह्यूस्टन से आने और जाने वाली फ्लाइट्स भी रोकनी पड़ीं. वहीं, कोविड केयर फैसिलिटी पर भी तूफान का खतरा मंडरा रहा है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रभावित क्षेत्रों के गवर्नर्स को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में राष्ट्रपति बाइडेन ने टेक्सस के हालात को इमरजेंसी बताया और होमलैंड सिक्योरिटी और FEMA को राहत कार्य में मदद करने के निर्देश दिए.

NDTV में पब्लिश हुई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान को देखते हुए नेशन गार्ड्स को बुजुर्ग लोगों को शेल्टर में ले जाने के लिए तैनात किया गया है.

कई की मौत, लोगों में गुस्सा

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्सस में दो लोगों की कार्बन मोनोऑक्साइड से मौत हो गई, जब वो गर्मी के लिए कार का इस्तेमाल कर रहे थे.

रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि नॉर्थ कैरोलीना में बवंडर ने काफी आफत मचाई है. पेड़ों के साथ-साथ कई घर भी उखड़ गए और इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

weather.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्बन मोनोऑक्साइड की भी कई घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं. टेकस्स की हैरिस काउंटी जज लीना हिडाल्गो ने बकाया कि फायर डिपार्टमेंट, अस्पताल और दूसरी जगह कार्बन मोनोऑक्साइड से जुड़ी करीब 300 कॉल रिसीव की गईं.

घंटों तक बिजली जाने से टेक्सस में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लोगों ने प्रशासन और सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर किया है.

कहा जा रहा है कि टेक्सस में मौसम का ये हाल अगले कुछ दिनों तक और बना रहेगा. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से ग्रिल, जेनरेटर और घर में गर्मी पैदा करने वाली दूसरी चीजों से बचने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेक्सस में बनी ब्लैकआउट की स्थिति

टेक्सस में आए इस बर्फीले तूफान की वजह से लाखों लोगों को कंपकंपाती ठंड में बिना बिजली के रहने पड़ा. अमेरिका जैसे विकसित देश में इस तरह का ब्लैकआउट होना बड़ी बात है. लेकिन अमेरिका के इतने बड़े शहर में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न कैसे हुई?

द हिंदू में छपी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में सबसे ज्यादा बिजली की खपत टेक्सस में होती है. इसके साथ ही, ये इकलौता ऐसा राज्य हैं, जिसका इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड है, जो कि इसकी समस्या का भी कारण है. इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड होने का मतलब है कि मुश्किल या जरूरत के समय ये दूसरे ग्रिड से कनेक्ट नहीं हो पाते. उनके पास इसका रिसोर्स नहीं होता.

रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सस में हुए ब्लैकआउट के दौरान करीब 44 लाख लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा था.

टेक्सस में आधी से ज्यादा बिजली की सप्लाई नैचुरल गैस के जरिए होती है. कोल, रिनिवबल और न्यूक्लियर पावर के जरिए भी टेक्सस में बिजली पैदा की जाती है. ठंड और तूफान के चलते ऐसे कई ऑपरेशन बंद हो गए, जिसके कारण टेक्सस को बिजली के संकट से गुजरना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT