Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बांग्लादेश दुर्गा पूजा हिंसा: PM बोलीं- चाहे किसी धर्म के हों दोषी,छोड़ेंगे नहीं

बांग्लादेश दुर्गा पूजा हिंसा: PM बोलीं- चाहे किसी धर्म के हों दोषी,छोड़ेंगे नहीं

हिंसा भड़कने के बाद भारत के उच्चायुक्त द्वारा प्रशासन से बात करने के बाद पुलिस बल की तैनाती की गई.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शेख हसीना</p></div>
i

शेख हसीना

null

advertisement

बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले के पूजा पंडाल में एक फेसबुक पोस्ट के कारण हिंसा भड़की जिसमें तीन लोगों की मौत और कुछ लोगों के गंभीर होने की जानकारी मिली है. फेसबुक पोस्ट में कुरान के कथित अपमान की बातें थी जिसकी वजह से हिंसा भड़की.

आरोप है कि देश की विपक्षी पार्टी जमात-ए-इस्लामी द्वारा सांप्रदायिक सदभावना को भड़काया जा रहा था. ढाका के एक राजनयिक ने कहा है कि-जमात-ए-इस्लामी ने सियासी रोटियां सेंकने के लिए युवाओं को भड़काया, और "बांग्लादेश बनेगा अफगानिस्तान" का नारा भी गढ़ा.

"13 अक्टूबर की घटना के पीछे मूल विचार बांग्लादेश की सरकारी साख को शर्मिंदा करना और भारत की ओर से प्रतिक्रिया के लिए मजबूर करना था".

बांग्लादेश में हुई हिंसा पर विदेश मंत्रालय क्या बोला?

दक्षिणी बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों और प्रतिमाओं को तोड़ने और तीन लोगों की मौत की खबर के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा-

हमने बांग्लादेश में धार्मिक सभाओं पर हमलों की कुछ रिपोर्टें देखी हैं. हमने पाया है कि बांग्लादेश सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हम यह भी समझते हैं कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह जारी है. हमारा उच्चायोग वहां के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.
-विदेश मंत्रालय

जानकारी के मुताबिक, उधर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश के कई दुर्गा पूजा पंडालों और विभिन्न मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ के मद्देनजर बांग्लादेश के 'सनातनी लोगों' को राहत देने के लिए आवश्यक और तत्काल कदम उठाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?

इस हमले की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीखी आलोचना की है. शेख हसीना ने कहा है कि जो कोई भी इस हमले में शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहें वो किसी भी धर्म के हों.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Oct 2021,07:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT