advertisement
कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को बढ़ावा देने और इसकी सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अमेरिका के तीन राष्ट्रपति टीवी पर वैक्सीन लगवाएंगे. बराक ओबामा, जॉर्ज डब्लू बुश और और बिल क्लिंटन का कहना है कि अमेरिका एफडीए से वैक्सीन के मंजूर होने के बाद वो सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगाने को तैयार हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने SiriusXM को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें डॉ. फाउची पर यकीन है. बता दें कि डॉ. एंथनी फाउची अमेरिका में संक्रमित बीमारियों के टॉप एक्सपर्ट हैं. वो पिछले 36 सालों से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (NIAID) के डायरेक्टर हैं.
ओबामा ने कहा कि जब वैक्सीन कम रिस्क के लोगों के लिए उपलब्ध होगी, तो वो उसे जरूर लेंगे. उन्होंने लोगों में जागरुकता बढ़ाने को लेकर कहा, "मैं शायद इसे टीवी पर लूं या इसे रिकॉर्ड करूं, ताकि लोगों को पता चल सके कि मैं साइंस में यकीन करता हूं, कोविड से संक्रमित होने में नहीं."
ओबामा के साथ-साथ बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्लू बुश भी वैक्सीन को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. बुश के चीफ स्टाफ, फ्रेडी फॉर्ड ने अमेरिकी पब्लिकेशन CNN से कहा कि उन्होंने डॉ. फाउची और व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस रिस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर से वैक्सीन को प्रमोट करने को लेकर संपर्क किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फॉर्ड ने कहा, "कुछ हफ्तों पहले राष्ट्रपति बुश ने मुझसे डॉ. फाउची और डॉ. बर्क्स को ये बताने के लिए कहा कि जब समय सही होगा, तो वो अपने नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करना चाहते हैं."
डॉ. डेब्राह बर्क्स व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस रिस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर हैं.
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के प्रेस सचिव ने भी CNN से कहा है कि वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए क्लिंटन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं. सचिव एजेंल युरेना ने CNN से कहा, "सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं के आधार पर, जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, राष्ट्रपति क्लिंटन निश्चित रूप से उसे लगवाएंगे. और अगर इससे अमेरिकियों को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी, तो वो ऐसा सार्वजनिक तौर पर करेंगे."
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस में उनकी एडवाइजर्स में शामिल, इवांका ट्रंप ने भी तीनों पूर्व राष्ट्रपतियों की तारीफ में ट्वीट किया.
अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडेन ने भी इसमें पूर्व राष्ट्रपतियों का साथ देने की बात कही है. CNN को दिए एक इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा कि वो तीनों पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ वैक्सीन लेने और ये साबित करने कि वैक्सीन सुरक्षित है, इसमें खुश होंगे.
अमेरिका में अभी तक किसी भी वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं मिली है. इसी हफ्ते, यूके ने फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी है. ऐसा करने वाला यूके पहला देश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)