advertisement
बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले विदेश यात्रा के लिए UK के कार्बिज बे,कार्निवाल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. राष्ट्रपति बाइडेन G7 समिट में शिरकत करने के साथ-साथ ब्रुसेल्स में यूरोपीय नेताओं और NATO सहयोगियों से भी मुलाकात करेंगे. आखिर में बाइडेन जेनेवा में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे. आठ दिवसीय यह विदेश यात्रा अमेरिका और वर्ल्ड पॉलिटिक्स के लिए काफी अहम है. बाइडेन इस विदेश यात्रा में यह प्रदर्शित करना चाहेंगे कि वर्ल्ड पॉलिटिक्स में 'अमेरिका इज बैक'.
गुरुवार को हुई बोरिस जॉनसन से मुलाकात को राष्ट्रपति बाइडेन ने बहुत प्रोडक्टिव बताया. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने नए अटलांटिक चार्टर पर मिलकर काम करने की भी प्रतिबद्धता जाहिर की, जिसमें साइबर सिक्योरिटी और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे भी शामिल हैं.
बाद में बाइडेन ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर डोनेट करने के लिए फाइजर से 50 करोड़ वैक्सीन खरीदेगा और 100 जरूरतमंद देशों को डोनेट करेगा.
राष्ट्रपति बाइडेन बोरिस जॉनसन से मुलाकात करने के बाद G7 के हाइब्रिड समिट में हिस्सा लेंगे ,जिसमें कुछ सदस्य देश वर्चुअली शामिल होंगे.G7 के सदस्य देश अमेरिका,UK, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा और जापान हैं. इस बार के G7 समिति की अध्यक्षता UK कर रहा है, जिसने गेस्ट देशों के रूप में समिट में ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया और साउथ अफ्रीका के अलावा भारत को भी न्योता दिया है.
इस बार के समिट का थीम है "बिल्ड बैक बेटर" जिसमें UK ने उन चार प्रमुख मुद्दों को रेखांकित किया है जिस पर मुख्य रूप से बातचीत होगीः
कोरोना के वैश्विक रिकवरी का नेतृत्व करना तथा भविष्य की महामारियों के खिलाफ तैयारी
मुक्त और निष्पक्ष व्यापार का समर्थन करके भविष्य की समृद्धि को बढ़ावा देना
जलवायु परिवर्तन को रोकना और जैव विविधता का संरक्षण
साझा मूल्यों और खुले समाज को बढ़ावा देना
बाइडेन इस मौके का प्रयोग अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ अमेरिका के संबंध को मजबूत करने के लिए करेंगे,जिसे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में नुकसान पहुंचा था.
जब 14 जून को NATO के सदस्य देश बाइडेन का स्वागत कर रहे होंगे तब उनको ट्रंप कार्यकाल की उदासीनता का ख्याल जरूर आएगा. ट्रंप ने ब्रेक्जिट की सराहना की थी ,NATO छोड़ने की धमकी दी थी और NATO को 'अप्रचलित' गठबंधन बताया था.
वर्तमान में अमेरिका-रूस संबंध कठिन दौर से गुजर रहा है जिसकी तुलना कुछ विशेषज्ञ शीतकालीन अविश्वास से कर रहे हैं. हाल ही में अमेरिका स्थित विश्व की सबसे बड़ी मीट पैकिंग कंपनी JBS पर हुए साइबरअटैक को कथित तौर पर रूस बेस्ड क्रिमिनल ग्रुप ने अंजाम दिया था.JBS को फिरौती के रूप में 11 मिलियन डॉलर देना पड़ा.
G7 में भारत भी गेस्ट नेशन के रूप में वर्चुअली शामिल होगा. ट्रंप ने G7 को विस्तारित करके भारत को उसमें शामिल करने की वकालत पहले की थी. भारत भी ग्लोबल इंस्टिट्यूटों के रिफॉर्म की बात करता रहा है. वैश्विक स्तर पर पावर पॉलिटिक्स में होते चीन के उभार के बीच शायद बाइडेन लाइक माइंडेड देशों को साथ लाना चाहे. क्वाड के बाद भारत को G7 के विस्तार के रूप में शामिल करने का यहां संकेत मिल सकता है.
भारत कोरोना वैक्सीन की किल्लत का सामना कर रहा है. ऐसे में उसकी नजर बाइडेन द्वारा 50 करोड़ वैक्सीनों को लेकर हुई घोषणा पर रहेगी. पिछले सप्ताह ही अमेरिका ने अपने 'ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग' रणनीति में भारत को हिस्सेदार माना था.आरंभिक अनुमान के अनुसार पहले खेप में भारत को 20 से 30 लाख वैक्सीन मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jun 2021,10:55 AM IST