मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बोरिस जॉनसन पीएम पद के योग्य नहीं: COVID संकट पर पूर्व एडवाइजर

बोरिस जॉनसन पीएम पद के योग्य नहीं: COVID संकट पर पूर्व एडवाइजर

बोरिस जॉनसन के पूर्व चीफ एडवाइजर डोमिनिक कमिंग्स ने लगाए गंभीर आरोप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
बोरिस जॉनसन के पूर्व चीफ एडवाइजर डोमिनिक कमिंग्स ने लगाए गंभीर आरोप
i
बोरिस जॉनसन के पूर्व चीफ एडवाइजर डोमिनिक कमिंग्स ने लगाए गंभीर आरोप
(फोटो: AP)

advertisement

UK में कोरोना महामारी नियंत्रण में आने के बाद अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अपने ही पूर्व सहयोगी के निशाने पर आ गए हैं. जॉनसन के पूर्व चीफ एडवाइजर डोमिनिक कमिंग्स (Dominic Cummings) ने पार्लियामेंट्री कमेटी के सामने सात घंटों तक चली सुनवाई में बोरिस सरकार पर तीखे हमले बोले. कमिंग्स ने कहा, "महामारी के खिलाफ अराजक और अक्षम प्रतिक्रिया के बाद बोरिस जॉनसन पीएम पद पर बने रहने योग्य नहीं हैं."

कमिंग्स ने कहा कि जॉनसन के कोविड महामारी को ‘खराब ढंग से संभालने’ की वजह से बेवजह हजारों मौतें हुई हैं.  

लगभग 128,000 मौतों के साथ ही यूनाइटेड किंगडम दुनिया में पांचवा सबसे कोविड प्रभावित देश बन चुका है. ये सरकार के 20,000 के शुरुआती अनुमान से काफी ज्यादा है.

सुनवाई के दौरान डोमिनिक कमिंग्स ने बोरिस जॉनसन सरकार की कड़ी आलोचना की. कमिंग्स ने महामारी के प्रति सरकार के रवैये का कच्चा-चिट्ठा खोल के रखा. उन्होंने महामारी से हुई अराजकता के लिए जॉनसन और स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को दोष दिया.

“प्रधानमंत्री स्थिति की गंभीरता को समझने में नाकाम रहे और समय पर लॉकडाउन नहीं लगाया जिसकी वजह से हजारों लोगों की बेवजह मौत हुई.” 
डोमिनिक कमिंग्स
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमिंग्स के बड़े आरोप:

  • जब डोमिनिक कमिंग्स से पूछा गया कि क्या बोरिस जॉनसन महामारी में देश का नेतृत्व करने के लिए योग्य व्यक्ति हैं, तो कमिंग्स ने जवाब दिया, "नहीं." कमिंग्स ने कहा, "सच ये है वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और मेरे जैसे एडवाइजर उन मानकों पर खरे नहीं उतरे, जो जनता अपनी सरकार से इस जैसे संकट में रखने की उम्मीद करती है."
  • कमिंग्स ने कहा कि उन्होंने जॉनसन को ये कहते हुए सुना- 'तीसरे लॉकडाउन की बजाय शवों की बढ़ती संख्या देखने को तैयार हूं.' इस बात को प्रधानमंत्री हाउस ऑफ कॉमन्स में खारिज कर चुके हैं.
  • कमिंग्स का आरोप है कि सरकार की महामारी के लिए तयारी बहुत कम थी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खतरे वाले समूह को बचाने के लिए कोई योजना या तत्परता नहीं दिखाई गई.
  • कमिंग्स ने कहा, "प्रधानमंत्री की मंगेतर नौकरी पर रखने के फैसलों में दखल दे रही थीं और अवैध तरीके से अपने दोस्तों को नौकरी दिलाना चाहती थीं."

डोमिनिक कमिंग्स 2016 के ब्रेक्जिट कैंपेन और 2019 में जॉनसन की बड़ी जीत के पीछे के रणनीतिकार हैं. वो पिछले साल बोरिस जॉनसन के साथ मतभेदों के बाद अपने पद से हट गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 May 2021,11:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT