ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा (Boris Johnson India Visit) रद्द हो गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड स्थिति को देखते हुए 'आपसी सहमति से ये तय हुआ है कि जॉनसन अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे.'
विदेश मंत्रालय ने कहा, "COVID19 स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे. दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-यूके के बदले हुए रिश्तों के लिए योजना जारी करने को लेकर एक वर्चुअल बैठक करेंगे."
बोरिस पर था दबाव
बोरिस जॉनसन पर अपना भारत दौरा रद्द करने का दबाव बना हुआ था. विपक्षी लेबर पार्टी भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जॉनसन से दौरा रद्द करने की मांग कर रही थी.
लेबर पार्टी ने सवाल किया था कि जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर ऑनलाइन चर्चा क्यों नहीं कर सकते हैं.
लेबर पार्टी के शैडो कम्युनिटीज सेक्रेटरी स्टीव रीड ने कहा कि सरकार लोगों से कह रही है कि ट्रेवल मत करो और मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के साथ बातचीत जूम पर क्यों नहीं कर सकते.
स्टीव रीड ने कहा, “हम में से कई लोग यही कर रहे हैं और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को उदाहरण पेश करने की कोशिश करनी चाहिए. मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री भारत जाने की बजाय जूम पर मीटिंग करें.”
बाद में होगी मुलाकात?
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया है कि बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री मोदी इस साल में आगे कभी व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. दोनों की ये बैठक काफी समय से लंबित है.
ब्रेक्सिट के बाद से ही जॉनसन भारतीय प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. दोनों देशों के बीच अभी पोस्ट-ब्रेक्सिट ट्रेड समझौता नहीं हुआ है. उम्मीद है कि जॉनसन और मोदी की मुलाकात में इस डील पर बातचीत हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)