ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा (Boris Johnson India Visit) रद्द हो गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड स्थिति को देखते हुए 'आपसी सहमति से ये तय हुआ है कि जॉनसन अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय ने कहा, "COVID19 स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे. दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-यूके के बदले हुए रिश्तों के लिए योजना जारी करने को लेकर एक वर्चुअल बैठक करेंगे."

बोरिस पर था दबाव

बोरिस जॉनसन पर अपना भारत दौरा रद्द करने का दबाव बना हुआ था. विपक्षी लेबर पार्टी भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जॉनसन से दौरा रद्द करने की मांग कर रही थी.

लेबर पार्टी ने सवाल किया था कि जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर ऑनलाइन चर्चा क्यों नहीं कर सकते हैं.

लेबर पार्टी के शैडो कम्युनिटीज सेक्रेटरी स्टीव रीड ने कहा कि सरकार लोगों से कह रही है कि ट्रेवल मत करो और मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के साथ बातचीत जूम पर क्यों नहीं कर सकते.

स्टीव रीड ने कहा, “हम में से कई लोग यही कर रहे हैं और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को उदाहरण पेश करने की कोशिश करनी चाहिए. मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री भारत जाने की बजाय जूम पर मीटिंग करें.”

0

बाद में होगी मुलाकात?

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया है कि बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री मोदी इस साल में आगे कभी व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. दोनों की ये बैठक काफी समय से लंबित है.

ब्रेक्सिट के बाद से ही जॉनसन भारतीय प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. दोनों देशों के बीच अभी पोस्ट-ब्रेक्सिट ट्रेड समझौता नहीं हुआ है. उम्मीद है कि जॉनसन और मोदी की मुलाकात में इस डील पर बातचीत हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×