Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्राजील: विवादों में भारत बायोटेक की वैक्सीन,बोल्सोनारो पर भी आरोप

ब्राजील: विवादों में भारत बायोटेक की वैक्सीन,बोल्सोनारो पर भी आरोप

ब्राजील में भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को लेकर बवाल मचा हुआ है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
i
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
(फोटो: PTI)

advertisement

ब्राजील में भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन Covaxin को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि ब्राजील की जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) सरकार, ऊंची कीमतों पर भी भारत बायोटेक की वैक्सीन खरीदने के सौदे पर आगे बढ़ रही थी. ब्राजील के स्वास्थ मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि उनपर दबाव था कि ऊंची कीमत पर भी भारत बायोटेक के साथ सौदा किया जाए. इस पूरे विवाद में ब्राजील के राष्ट्रपति पर सवाल उठ रहे है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद लुइस मिरांडा ने बोल्सनारो पर आरोपों की जांच कर रही एक समिति की बैठक में बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति को कोवैक्सीन की खरीद को लेकर बनाये जा रहे दबाव के बारे में चेतावनी दी थी. मिरांडा ने बताया कि राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्रालय के कामों में दखलंदाजी करने का इल्जाम निचले सदन में अपने नेता रिकार्डो बैरोस पर लगाया, लेकिन वैक्सीन की खरीद पर रोक नहीं लगाई.

ब्राजील में पहले ही बोल्सोनारो के महामारी से निपटने में नाकाम रहने पर जांच चल रही थी. अब कमेटी, भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सीन की खरीद में अनियमितताओं की भी जांच कर रही है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय कंपनी के साथ 1.6 बिलियन रियास (करीब 32 करोड़ डॉलर) में वैक्सीन की 2 करोड़ डोज खरीदने का सौदा किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी, लुइस रिकार्डो मिरांडा ने सीनेटर्स को बताया कि वैक्सीन की खरीद से जुड़े कागजात की जांच में, ऐसी जानकारी मिली है जो भारत बायोटेक और मंत्रालय के बीच हुए पहले कॉन्ट्रैक्ट से मेल नहीं खाती है.

ये पहली बार है कि इस पूरे मामले की जांच कर रहे सीनेटर्स ने बोल्सनारो से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. अब तक वो टीके की खरीद में देरी और सरकार के अप्रमाणित कोविड उपचारों की जांच में लगे थे.

वहीं, बैरोस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उन्होंने कोवैक्सीन टीकों की खरीद के संबंध में किसी भी बातचीत में भाग नहीं लिया है और जांच से ये साबित हो जाएगा.

24 जून को, स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने कहा था कि वो कोवैक्सीन वैक्सीन के मुद्दे के बारे में चिंतित नहीं हैं, और पूरा ध्यान टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर लगा रहे हैं.

बोल्सनारो ने किया था इनकार

कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने पूरे मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि ब्राजील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन के लिए कोई पैसे नहीं दिए और न ही वैक्सीन का डोज रिसीव किया. राष्ट्रपति ने कहा था, “हमने कोवैक्सीन पर एक प्रतिशत भी खर्च नहीं किया. हमें कोवैक्सीन की एक खुराक नहीं मिली. तो भ्रष्टाचार कहां है?”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Jun 2021,08:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT