मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hong Kong में प्रदर्शनकारियों के गाने से क्यों डरी चीनी सरकार?

Hong Kong में प्रदर्शनकारियों के गाने से क्यों डरी चीनी सरकार?

Glory to Hong Kong को साल 2019 में लोकतंत्र के समर्थन में किए जा विरोध प्रदर्शनों में लोगों ने गाया था.

मोहम्मद साक़िब मज़ीद
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Hong Kong में प्रदर्शनकारियों के गाने से क्यों डरी चीनी सरकार?</p></div>
i

Hong Kong में प्रदर्शनकारियों के गाने से क्यों डरी चीनी सरकार?

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

चीन (China) अधिकृत हांगकांग (Hong Kong) में प्रो-डेमोक्रेसी एंथम Glory to Hong Kong पर बैन लगा दिया गया है. यह जानकारी BBC की एक रिपोर्ट में दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार, 14 जून को Spotify, Facebook, KKBOX और iTunes जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म से इस गाने की रिकॉर्डिंग गायब हो गई. गाने पर बैन लगने की सुर्खियां आने के बाद पिछले हफ्ते हांगकांग में एप्पल के iTunes स्टोर में यह टॉप पर रैंक कर रहा था, क्योंकि इसको डाउनलोड करने के लिए लोग टूट पड़े थे.

Glory to Hong Kong को क्यों बैन किया जा रहा है?

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों कुछ प्रोग्रामों में लोगों ने चाइनीज एंथम की जगह Glory to Hong Kong एंथम गाया, जिसके बाद यह अधिकारियों के टार्गेट पर आ गया.

पिछले हफ्ते सरकार ने इसके डिस्ट्रीब्यूशन को ब्लॉक करने के लिए कोर्ट में अपील की थी. सरकार का मानना है कि यह गाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और इसके प्रसारण पर बैन लगना चाहिए.

गौर करने वाली बात ये है कि इस एंथम को साल 2019 में लोकतंत्र के समर्थन में किए जा विरोध प्रदर्शनों में लोगों ने गाया था.

हांगकांग सरकार का आरोप है कि इस गीत और धुन में एक देशद्रोही इरादा नजर आता है और गाने के बोल में एक नारा है, जो पिछले अदालत के फैसले के तहत अलगाव की वकालत करने के बराबर है.

हालांकि कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 21 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है.

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अधिकारियों ने Google पर भी आरोप लगाया है कि कंपनी ने सर्च रिजल्ट में गाने को प्रमुखता से प्रदर्शित किया. इसके साथ ही गूगल पर भी गाने को हटाने का दबाव बनाया गया है.

म्यूजिक फ्लेटफॉर्मों का क्या कहना है?

रिपोर्ट के मुताबिक Spotify ने साफ किया है कि गाने को डिस्ट्रीब्यूटरों के द्वारा हटाया गया है, जो गाने के लाइसेंस को म्यूजिक प्लेटफार्मों पर हैंडल कर रहा था.

बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में DGX Music ने प्रभाव के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह "स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से संबंधित तकनीकी मुद्दों" को जांच रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार के इस फैसले पर नागरिकों की क्या प्रतिक्रिया है?

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक आलोचकों का कहना है कि Glory to Hong Kong पर बीजिंग के द्वारा की जा रही कार्रवाई केंद्रीय चीनी सरकार के खिलाफ हांगकांग में असंतोष को खत्म करने के कोशिशों का एक इशारा है.

"कानूनों और अदालतों को हथियार बना रही सरकार"

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जटाउन सेंटर फॉर एशियन लॉ के एक फेलो एरिक लाई हो-यान (Eric Lai Ho-yan) ने कहा है कि अगर गाने पर बैन लग जाता है तो विदेशी तकनीकी कंपनियां दुविधा में पड़ जाएंगी.

यह कदम हमें बताता है कि हांगकांग सरकार समाज में एक डरावना माहौल पैदा करने के लिए कानूनों और अदालतों को लगातार हथियार बना रही है.

क्या हांगकांग में लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा?

हांगकांग, एक पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश और मौजूदा वक्त में चीन का एक विशेष प्रशासनिक इलाका है.

अगर Glory to Hong Kong पर बैन लगा दिया जाता है, तो इंटरनेट सहित गाने के प्रसारण, प्रदर्शन, बिक्री या वितरण में शामिल किसी भी व्यक्ति पर शहर के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप लगाया जा सकता है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग के अधिवक्ताओं का कहना है कि इलाके में हाल के वर्षों में लोकतांत्रिक स्वतंत्रता खत्म हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT