advertisement
चीन ने हॉन्ग कॉन्ग को लेकर एक विवादित सुरक्षा कानून को मंजूरी दे दी है. यहां की संसद ने गुरुवार 28 मई को इस कानून को मंजूरी दी. अब इस कानून के तहत केंद्र में मौजूद सरकार की सत्ता को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को एक अपराध माना जाएगा. इस विवादित कानून से अब हॉन्ग कॉन्ग के लोगों को डर है कि उनका विशेष दर्जा खत्म हो जाएगा और चीन यहां अपनी सुरक्षा एजेंसियों का गठन कर पाएगा.
चीन के इस विवादित कानून को लेकर हॉन्ग कॉन्ग में हजारों लोग पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. चीन के इन्हीं विवादित फैसलों को लेकर हॉन्ग कॉन्ग में पिछले एक साल से हिंसक प्रदर्शन हुए. अपने अलग मोबाइल ऐप और मैसेजिंग सिस्टम के जरिए लोग प्रदर्शन का प्लान तैयार करते थे और देखते ही देखते हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर लोगों का हुजूम जुट जाता था.
इस विधेयक के लिए गुरुवार को साउथ चाइना में नेशनल पीपुल कांग्रेस (एनपीसी) के एनुअल सेशन के खत्म होने से ठीक पहले वोटिंग हुई. जिसमें कुल 2878 लॉ-मेकर्स ने इसका समर्थन किया. वहीं इसके खिलाफ सिर्फ एक वोट डाला गया. हालांकि अभी इसे लागू होने में कुछ हफ्ते और लग सकते हैं. बताया जा रहा है कि अगस्त तक ये विवादित कानून लागू हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन चीन ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. अमेरिका इस मुद्दे को यूएन के सामने उठाना चाहता है और कानून का कड़ा विरोध कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)