ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंसान से पहली बार जानवर में पहुंचा कोरोनावायरस,हॉन्ग कॉन्ग सतर्क

हॉन्ग कॉन्ग में एक पालतू कुत्ते में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जानवरों में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. हॉन्ग कॉन्ग में एक पालतू कुत्ते में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. हॉन्ग कॉन्ग के हेल्थ अधिकारियों के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग में एक 60 साल की महिला जिसे कोरोनावायरस पॉजिटिव था उसके पालतू कुत्ते में कोरोना की पुष्टि हुई है. माना जा रहा है कि शायद ये अपने तरह का पहला मामला है जब इंसान से जानवर में कोरोनावायरस फैला है.

हालांकि एक्सपर्ट इसे लो-लेवल इंफेक्शन मान रहे हैं. फिलहाल महिला और कुत्ते दोनों का इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग के मुताबिक पोमेरियन कुत्ते को टेस्ट किया गया था जिसमें उसे मामूली रूप से कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब इस कुत्ते को वहां एक पशु केंद्र में अलग रखा कर इलाज किया जा रहा है. वहां के एग्रीकल्चर फिशरी कंजर्वेशन डिपार्टमेंट (एएफसीडी) ने बताया,

एक पामेरियन कुत्ते की कोरोना को लेकर कई बार जांच की गई. जांच में कम लेवल का कोरोना वायरस पाया गया है. यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग और वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनिमल हेल्थ ने एकजुट होकर माना कि यह इंसान से जानवर में वायरस जाने का मामला है.

“जानवर से इंसान में वायरस आने के सबूत नहीं”

हॉन्ग कॉन्ग हेल्थ डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर वायरस का स्रोत हो सकते हैं या वे बीमार हो सकते हैं. हालांकि विभाग ने सलाह दी है कि पॉजिटिव लोगों के घरों में रहने वाले पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली को अलग रखा जाए.

बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग में कोरोनावायरस के अब तक 100 मरी पाए गए हैं. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×