मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple Daily: एक अखबार की ‘मौत’, सरकारी दमन और बगावत की कहानी

Apple Daily: एक अखबार की ‘मौत’, सरकारी दमन और बगावत की कहानी

China के दमन से परेशान Apple Daily ने 24 जून को अपना आखिरी एडिशन छापा है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
China के दमन से परेशान Apple Daily ने 24 जून को अपना आखिरी एडिशन छापा है
i
China के दमन से परेशान Apple Daily ने 24 जून को अपना आखिरी एडिशन छापा है
(फोटो: @hoccgoomusic/Twitter)

advertisement

हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में लागू हुए नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSL) की बड़ी कीमत वहां के एक अखबार ने चुकाई है. Apple Daily ने 24 जून को अपना आखिरी एडिशन छापा है. पुलिस की बढ़ती कार्रवाई, चीफ एडिटर और पांच एग्जीक्यूटिव के हिरासत में लिए जाने और वित्तीय संपत्ति जब्त होने की वजह से अखबार को बंद होने का फैसला करना पड़ा. Apple Daily हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र की सबसे बुलंद आवाजों में से एक था और इसके फाउंडर जिमी लाई (Jimmy Lai) की कहानी चीन के साथ अखबार के संघर्ष का आईना है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Daily को समर्थन देने के लिए सैंकड़ों लोग 23 जून की रात उसकी इमारत के नीचे पहुंचे थे. लोग भारी बारिश के बीच रात में अपने स्मार्टफोन की लाइट दिखाकर समर्थन जता रहे थे. पत्रकार भी बालकनी में आए और अपने फोन दिखाकर प्रतिक्रिया दी.

अखबार के आखिरी फ्रंट पेज पर एक स्टाफ सदस्य का समर्थकों की तरफ हाथ हिलाते हुए फोटो थी और हेडलाइन थी- ‘हॉन्ग कॉन्ग निवासियों ने बारिश में दर्द भरा अलविदा कहा.’ 

क्यों बंद हुआ अखबार?

Apple Daily लंबे समय से चाइनीज और हॉन्ग कॉन्ग अथॉरिटीज का दबाव झेल रहा था. अखबार हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र के समर्थन में पुरजोर आवाज उठाता रहा है. कम्युनिस्ट चीन के सत्तावादी रवैये के बावजूद Apple Daily लोकतांत्रिक अधिकारों और आजादी का समर्थन करता रहा.

30 जून 2020 को चीन ने हॉन्ग कॉन्ग में NSL लागू कर दिया था. हॉन्ग कॉन्ग मेनलैंड चीन या सिर्फ चीन का एक स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन है. चीन इस क्षेत्र पर ‘बेसिक लॉ’ के जरिए शासन करता है.  

NSL के तहत राजद्रोह, अलगाववाद, विदेश के साथ मिलीभगत और आतंकवाद के आरोप में सजा हो सकती है. अखबार के फाउंडर जिमी लाई ने जुलाई 2019 में अमेरिका की यात्रा की थी और तत्कालीन विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगस्त 2020 में लाई और Apple Daily के पब्लिशर नेक्स्ट डिजिटल के कुछ एग्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया गया था. दिसंबर में जिमी लाई पर NSL लगा दिया गया. वो तब से जेल में ही हैं.  

17 जून 2021 को करीब 500 पुलिसकर्मी ने Apple Daily के न्यूजरूम में छापेमारी की थी. आरोप लगाया गया कि NSL का उल्लंघन किया गया है. चीफ एडिटर और पांच एग्जीक्यूटिव को हिरासत में लिया गया था. इस छापेमारी के बाद अखबार में कई इस्तीफे हुए थे.

स्थिति खराब होती देख Apple Daily के मैनेजमेंट ने कहा कि 'स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा' को ध्यान में रखते हुए 'अखबार बंद किया जा रहा है.'

Apple Daily की सरकारी दबाव और वित्तीय समस्या से जूझने की कहानी कई देशों में मीडिया पर बढ़ रहे हमलों की कहानी जैसी ही है. 

टैब्लॉइड से लोकतंत्र आवाज बनने का सफर

Apple Daily की शुरुआत एक ऐसे अखबार के तौर पर हुई थी, जो सेलिब्रिटी गॉसिप, पोर्नोग्राफी और स्कैंडल की खबरें छापता था. इसकी पहचान एक टैब्लॉइड की हुआ करती थी.

हालांकि, कुछ ही समय में अखबार हॉन्ग कॉन्ग के स्थानीय मुद्दे, अधिकारियों की जांच और जन सरोकार के मुद्दों पर खबरें और आकलन छापने लगा. Apple Daily ने कमाई में अंतर और रहने की बढ़ती दरों जैसे सामाजिक मुद्दों पर प्रमुखता से काम किया.  

अखबार स्थानीय राजनीति में इतना सक्रिय था कि वो लोगों से सड़कों पर प्रदर्शन और पोस्टर छापने के लिए कहता था.

जिमी लाई- फैक्ट्री वर्कर से मीडिया मुगल बनने की कहानी

Apple Daily के फाउंडर जिमी लाई और अखबार की कहानी को एक-दूसरे का प्रतिबिंब कहा जा सकता है. लाई को 12 साल की उम्र में मेनलैंड चीन से हॉन्ग कॉन्ग स्मगल करके लाया गया था.

हॉन्ग कॉन्ग के कई टाइकून की तरह जिमी ने छोटे कामों से शुरुआत की और एक कपड़े की दुकान पर सिलाई करना सीखा. जिमी लाई ने Giordano के नाम से इंटरनेशनल क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया था.  

लेकिन जब चीन ने राजधानी बीजिंग में 1989 के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को कुचलने के लिए तियानानमेन चौक पर टैंक भेजे थे, तो जिमी ने हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र समर्थक एक्टिविज्म शुरू कर दिया.

उन्होंने 1995 में Apple Daily की स्थापना की और अपने मीडिया बिजनेस पर ध्यान देने के लिए Giordano में अपने शेयर बेच दिए. अब लाई जेल में हैं और Apple Daily बंद हो गया है. 

हॉन्ग कॉन्ग एक फेक न्यूज से जुड़ा कानून लाने की भी योजना में हैं. इससे न्यूज पब्लिकेशन में डर और ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि NSL के साथ ही सरकार इसका इस्तेमाल भी विरोधी आवाज को दबाने के लिए कर सकती है. फेक न्यूज की आड़ में मीडिया को काबू में करने का पैंतरा भी कई देशों में आजमाया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jun 2021,01:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT