मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COP26:PM मोदी ने दिया 'वन सन-वन ग्रिड' का मंत्र, समझिए क्या है भारत का ये आइडिया

COP26:PM मोदी ने दिया 'वन सन-वन ग्रिड' का मंत्र, समझिए क्या है भारत का ये आइडिया

भारत ने One Sun One Grid को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में देखा और पेश किया है,आखिर यह क्या है ?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>COP26:PM मोदी ने दिया 'वन सन-वन ग्रिड' का मंत्र, समझिए क्या है भारत का ये आइडिया</p></div>
i

COP26:PM मोदी ने दिया 'वन सन-वन ग्रिड' का मंत्र, समझिए क्या है भारत का ये आइडिया

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

उम्मीद के अनुरूप COP26 जलवायु सम्मेलन में भारत की ओर से पीएम मोदी ने दुनिया के जीवाश्म ईंधन संकट का समाधान One Sun One World One Grid (OSOWOG) के रूप में पेश किया है. पीएम मोदी ने कहा कि “वन सन, वन वर्ल्ड एंड वन ग्रिड’ समाधान न केवल एनर्जी स्टोरेज की जरूरतों को कम करेगा, बल्कि सौर परियोजनाओं की व्यवहार्यता को भी बढ़ाएगा."

COP26 जलवायु समिट के हिस्से के रूप में ‘एक्सिलरेटिंग क्लीन टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डिप्लॉयमेंट’ नामक सत्र में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि

“सौर ऊर्जा पूरी तरह से स्वच्छ और टिकाऊ है. चुनौती यह है कि यह ऊर्जा केवल दिन के समय उपलब्ध होती है और मौसम पर निर्भर करती है. 'वन सन, वन वर्ल्ड एंड वन ग्रिड' इस समस्या का समाधान है. विश्वव्यापी ग्रिड के माध्यम से, स्वच्छ ऊर्जा को कहीं भी और कभी भी भेजा जा सकता है”

गौरतलब है कि OSOWOG उन मुख्य मुद्दों में से एक है जिस पर हाल ही में इंटरनेशनल सोलर अलाएंस (ISA) की चौथी जनरल असेंबली में चर्चा की गयी थी. सवाल है कि भारत और उसके पहल इंटरनेशनल सोलर अलाएंस ने जिस ग्लोबल सोलर ग्रिड या OSOWOG को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में देखा और पेश किया है, वो आखिर क्या है ?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्लोबल सोलर ग्रिड या OSOWOG है क्या ?

अक्टूबर 2018 में "वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड" (OSOWOG) का कॉन्सेप्ट सबसे पहली बार एक वैश्विक मंच पर सामने आया था. इसे तब अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली जनरल असेंबली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तुत किया था.

इसके बाद अपने 2020 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी इसे एक मेगा-प्लान के रूप में फिर से सामने लाए, इसका उद्देश्य एक ट्रांस-नेशनल इलेक्ट्रिक ग्रिड का निर्माण करना था जो चरणबद्ध तरीके से दुनिया भर में बिजली की आपूर्ति करेगा.

OSOWOG की योजना बिजली उत्पादन के एक अधिक स्थायी स्रोत को प्राप्त करने की दिशा में कदम है. OSOWOG सतत विकास के वैश्विक लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए सौर ऊर्जा को नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत के रूप में उपयोग करता है.

2020 में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने OSOWOG के लिए एक महत्वाकांक्षी ड्राफ्ट प्लान का प्रस्ताव रखा. इसका उद्देश्य 140 देशों को एक "कॉमन ग्रिड" के माध्यम से जोड़ना है जिसका उपयोग सौर ऊर्जा के ट्रांसफर के लिए एक चैनल के रूप में किया जाएगा.

इस प्लान के पीछे मंत्र यह है कि- "सूर्य कभी अस्त नहीं होता" क्योंकि यह किसी भी समय दुनिया के किसी न किसी भाग में हमेशा स्थिर रहता है. इस पहल का उद्देश्य सूरज से चौबीसों घंटे बिजली उत्पन्न करना है, क्योंकि यह दुनिया के एक हिस्से में डूबता है तो दूसरे में उगता है.

OSOWOG प्लान के तीन चरण क्या हैं ?

OSOWOG को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने की उम्मीद है और इसे तीन मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है:

पहले चरण में एशियाई महाद्वीप को आपस में ग्रिड से जोड़कर संपर्क सुनिश्चित किया जायेगा. इसमें भारतीय ग्रिड को मिडिल-ईस्ट , दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के ग्रिड से अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के अलावा सौर ऊर्जा शेयर करने के लिए एक साझा ग्रिड के रूप में जोड़ा जाएगा.

दूसरा चरण पहले से ही काम कर रहे पहले चरण को अफ्रीका के नवीकरणीय ऊर्जा के संसाधनों के पूल से जोड़ेगा. पहले दो चरणों के लिए सौर स्पेक्ट्रम को दो व्यापक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है:

  • पहला, ‘Far East' जिसमें थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार आदि जैसे देश शामिल हैं.

  • दूसरा, ‘Far West’ जिसमें अफ्रीकी और मिडिल-ईस्ट के क्षेत्र कवर होंगे. भारत इस स्पेक्ट्रम के मध्य में आता है.

तीसरे और अंतिम चरण का लक्ष्य ग्लोबल कनेक्टिविटी प्राप्त करना है. इस परियोजना का उद्देश्य "नवीकरणीय ऊर्जा का सिंगल पावर ग्रिड" बनाने के लिए अधिक से अधिक देशों को शामिल करना है, जिसे दुनिया भर के देशों द्वारा प्रयोग किया जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Nov 2021,07:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT