Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप चीटिंग से हुए थे पास,यही उनका तरीका- भतीजी ने किताब में लिखा

ट्रंप चीटिंग से हुए थे पास,यही उनका तरीका- भतीजी ने किताब में लिखा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी भतीजे ने लगाए कई आरोप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी भतीजे ने लगाए कई आरोप
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी भतीजे ने लगाए कई आरोप
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव से ठीक पहले मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जहां जॉन बोल्टन ने अपनी किताब में ट्रंप को लेकर कई खुलासे किए, वहीं अब ट्रंप की अपनी भतीजी की किताब ने बवाल खड़ा कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति की भतीजी मैरी ट्रंप की किताब में ट्रंप को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं.

द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले हफ्ते ट्रंप की भतीजी ने जो किताब लिखी है, वो लॉन्च होने जा रही है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस किताब ने पूरे अमेरिका में खलबली मचा दी है. इस बुक का नाम- "टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माइ फैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजेरस मैन" है.

ट्रंप की भतीजी ने अपनी इस किताब में लिखा है कि कैसे अंधेरे और क्रूरता के लंबे इतिहास ने उनके चाचा यानी ट्रंप को एक लापरवाह नेता में तब्दील कर दिया. जो अब दुनिया के हेल्थ, इकनॉमिस सेक्योरिटी और सामाजिक तानेबाने के लिए एक खतरा बन चुके हैं.
मैरी ट्रंप की किताब- “टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माइ फैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजेरस मैन”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बचपन से ही चीटिंग करने की आदत

मैरी ने अपनी किताब में बताया है कि न्यू यॉर्क के सबसे अमीर और बदनाम रियल एस्टेट साम्राज्य ने ट्रंप को जगह बनाने में मदद की. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप को एक दोगला शख्स बताया और कहा कि उन्होंने धोखे को अपनी जिंदगी जीने का हिस्सा बना लिया.

ट्रंप की भतीजी ने उनके चीटिंग करने की आदत को लेकर एक खुलासा करते हुए लिखा है कि, क्वींस में एक हाई स्कूल स्टूडेंट के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने किसी और को अपनी जगह एग्जाम लिखने के पैसे दिए थे. जिससे उनके हाई स्कोर मार्क्स आए थे. मैरी ने आगे बताया कि इसी चीज ने ट्रंप की आगे यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के प्रतिष्ठित व्हार्टन बिजनेस स्कूल में एंट्री पाने में मदद की.

‘ट्रंप के कोई सिद्धांत नहीं’

मैरी ने अपनी इस किताब में ट्रंप की बहन का जिक्र भी किया है. उन्होंने बताया है कि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी करने वाले थे, उससे ठीक पहले उनकी बहन और रिटायर्ड फेडरल मैराआने ट्रंप बैरी ने कोर्ट जज से ट्रंप की राष्ट्रपति ऑफिस के लिए फिटनेस को लेकर चिंता जाहिर की थी. मैरी ने ट्रंप की बहन को कोट करते हुए लिखा है कि उन्होंने ट्रंप को एक जोकर बताया था और कहा था कि ये कभी नहीं हो सकता है. ऐसा एक डिनर के दौरान ट्रंप की बहन ने उनसे कहा था. यहां तक कि उन्होंने मैरी से ये भी कहा था कि ट्रंप का कोई भी सिद्धांत नहीं है.

बता दें कि ट्रंप की भतीजी की ये किताब पहले कुछ हफ्ते बाद लॉन्च होनी थी, लेकिन बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसके पब्लिशर अब इसे जल्दी लॉन्च करने की तैयारी कर रहै हैं. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि किताब पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है. फिलहाल इस किताब ने लॉन्च से पहले ही ट्रंप को लेकर इतने खुलासे कर दिए हैं, अगर ये लॉन्च हो जाती है तो ट्रंप की कुर्सी के लिए ये एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. क्योंकि कुछ ही महीने बाद अमेरिका में चुनाव हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT