ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने चीन से 2020 चुनाव के लिए मदद मांगी: पूर्व अमेरिकी NSA

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने उन्हें लेकर एक बड़ा दावा किया है. एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी आने वाली किताब में बोल्टन ने कहा है कि ट्रंप ने 2019 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 'अपने दोबारा चुने जाने की कोशिशों में मदद मांगी थी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में बताया गया कि बोल्टन ने लिखा, "मैं दिमाग पर जोर डालकर अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप का कोई ऐसा महत्वपूर्ण फैसला भी याद नहीं कर सकता, जो उनके दोबारा चुने जाने के लक्ष्य से प्रेरित न हो."

जॉन बोल्टन की 577-पन्नों की इस किताब का टाइटल है- The Room Where It Happened: A White House Memoir. ये किताब 23 जून को रिलीज होने वाली है. लेकिन अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट कथित रूप से इसकी रिलीज को रोकने के लिए एक फेडरल कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा है. 

AP ने रिलीज से पहले ही इस किताब की एक कॉपी हासिल कर ली है. AP की रिपोर्ट में कहा गया कि किताब में 'ट्रंप और उनके प्रशासन की एक अलग छवि' पेश की गई है.

बोल्टन करीब 17 महीने के लिए NSA रहे थे. जॉन बोल्टन का कहना है कि ट्रंप की जिनपिंग से 2020 राष्ट्रपति चुनाव के बारे में बातचीत समेत कई चर्चा उनके लिए 'चिंताजनक' थीं. बोल्टन का कहना है कि कांग्रेस को इन घटनाओं पर इम्पीचमेंट इन्क्वायरी करते समय विचार करना चाहिए.

व्हाइट हाउस का दावा- किताब में क्लासिफाइड जानकारी

बोल्टन ने किताब में लिखा कि 'ट्रंप को हमेशा साजिश दिखती थी और उन्हें व्हाइट हाउस संभालने तक कि जानकारी नहीं थी, इतनी बड़ी फेडरल सरकार की बात ही अलग है.' किताब के कंटेंट पर बोल्टन और व्हाइट हाउस के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.

जस्टिस डिपार्टमेंट कथित रूप से इस किताब की रिलीज रोकने की कोशिश कर रहा है. डिपार्टमेंट का दावा है कि 'किताब में उच्च स्तर की क्लासिफाइड जानकारी है और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की जरूरी समीक्षा नहीं की गई है.' हालांकि अप्रैल में एक अधिकारी ने कहा था कि किताब में कोई क्लासिफाइड जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोल्टन ने दावा किया है कि उन्होंने समीक्षा प्रक्रिया के दौरान किताब में कई बदलाव किए हैं और साथ ही कुछ हिस्सों को दोबारा लिखा, जिससे कि वो उनका नजरिया लगे न कि संवेदनशील जानकारी.

AP की रिपोर्ट का कहना है कि बोल्टन ने किताब में लिखा है ट्रंप लगातार चीन को 'बढ़ावा देते थे.' बोल्टन ने लिखा, "ओसाका G-20 बैठक के डिनर के दौरान सिर्फ इंटरप्रेटर मौजूद थे. जिनपिंग ने ट्रंप को बताया कि क्यों वो शिनजियांग में कंसंट्रेशन कैम्प्स बना रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग को कैम्प्स बनाने चाहिए क्योंकि उन्हें लगता है कि ये ठीक काम है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×