advertisement
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अब ट्विटर पर कभी वापसी नहीं होगी. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने स्थायी तौर पर ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. अब कंपनी ने कहा है कि ट्रंप अगर दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होते हैं या चुनाव जीतते हैं, तब भी उनका अकाउंट वापस रिस्टोर नहीं किया जाएगा.
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, नेड सीगल ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी तौर पर ब्लॉक किया गया है.
CFO सीगल ने आगे कहा, “चाहे आप एक कमेंटेटर हों, या CFO, या आप एक पूर्व या मौजूदा पब्लिक फीगर हैं. याद रखिए कि हमारी पॉलिसी ये सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई हैं कि लोग हिंसा नहीं भड़काएं, और अगर कोई ऐसा करता है, तो हमें उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाना होगा और हमारी पॉलिसी के तहत, आप वापस प्लेटफॉर्म पर नहीं आ सकते.”
ट्विटर ने कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्रंप का पर्सनल ट्विटर अकाउंट स्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया था. ऐसा डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आगे हिंसा को बढ़ावा देने के अंदेशे के चलते किया गया था.
फेसबुक, यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ऊा ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है.
अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने वोटिंग के जरिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे इम्पीचमेंट (महाभियोग) ट्रायल को संवैधानिक ठहराया है. इससे पहले ट्रंप के वकीलों ने दलील दी थी कि ट्रंप पर इम्पीचमेंट ट्रायल चलाना असंवैधानिक है क्योंकि वह अब पद पर नहीं हैं.
महाभियोग प्रस्ताव में ट्रंप पर पिछले दिनों कैपिटल बिल्डिंग को लेकर ‘विरोध के लिए उकसाने’ का आरोप लगाया गया है. ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्हें हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव ने दो बार इम्पीच किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)