Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूरोपीय संघ ने रूस के लिए अपने एयर स्पेस के दरवाजे बंद कर दिए

यूरोपीय संघ ने रूस के लिए अपने एयर स्पेस के दरवाजे बंद कर दिए

रूस की सबसे बड़ी एयरलाइन ने कहा कि वह अगली सूचना तक यूरोपी जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर देगा.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूस को कोई विमान यूरोपीय संघ के इलाके में नहीं जा सकता</p></div>
i

रूस को कोई विमान यूरोपीय संघ के इलाके में नहीं जा सकता

(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

यूरोपीय आयोग (European Union) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने घोषणा की है, यूरोपीय संघ ने रूस (Russia) पर एयर स्पेस में प्रतिबंध लगा दिया है. यानी रूस का कोई प्लेन ईयू के एयर स्पेस से होता हुआ नहीं गुजर सकता.

उन्होंने कहा, "हम रूसी-पंजीकृत या रूसी-नियंत्रित विमानों के लिए यूरोपीय संघ के हवाई क्षेत्र को बंद कर रहे हैं."

यही नहीं प्राइवेट जेट सहित ऐसे सभी विमान अब यूरोपीय संघ के किसी भी देश में उतरने, उड़ान भरने या ईयू के ऊपर से नहीं गुजर सकेंगे. इस फैसले से पहले यूरोपीय देश एक-एक करके अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहे थे. जर्मनी ने कहा कि उसका प्रतिबंध तीन महीने तक चलेगा. ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र से रूसी विमानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके बाद रूस की सबसे बड़ी एयरलाइन एअरोफ्लोट ने कहा कि वह रविवार को जवाबी कार्रवाई में अगली सूचना तक यूरोपी जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर देगा.

रूस के आक्रमण के बीच यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह यूक्रेन को जल्दी ही हथियार मुहैया कराना चाहता है.

वहीं रूस की सरकारी मीडिया कंपनियों को लेकर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, "हम एक ऐसा टूल विकसित कर रहे हैं जो यूरोप में गलत खबर को बैन कर देगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने एक आदेश में रूसी सेना को कहा है कि वो न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट पर रखें. जिसेक बाद अमेरिका ने कहा है कि यह स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको से बातचीत के बाद कहा, ''हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि यूक्रेन का प्रतिनिधि मंडल रूसी प्रतिनिधि मंडल से बिना किसी शर्त यूक्रेन-बेलारूस सीमा पर प्रिपयात नदी के किनारे मिलेगा. एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यह जिम्मेदारी ली है कि जब यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बातचीत करेगा तब तक सभी विमान, हेलिकॉप्टर और मिसाइल बेलारूस की सीमा पर रहेंगे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT