खार्किव के गर्वनर ने रविवार को बताया है कि यूक्रेन(Ukraine) की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर में रूसी सैनिकों के साथ लड़ाई के बाद खार्किव पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया. अब शहर यूक्रेन की सेना के नियंत्रण में हैं. गवर्नर ने दावा किया कि खार्किव न जीत पाने के चलते रूसी सैनिक अपना मनोबल खो रहे हैं.
दूसरी तरफ यूक्रेन-रूस संघर्ष से एक और बड़ी खबर आ रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परमाणु हथियार जत्थों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. उनके इस कदम से आगे तनाव और भी ज्यादा गंभीर होने और बढ़ने का अंदेशा है.
खार्किव के मेयर का दावा- शहर से रूसी सैनिकों को भगाया गया, उनका मनोबल टूट रहा है
खार्किव के मेयर और यूक्रेन प्रशासन में अहम पदाधिकारी ओलेग सिनेगुबोव को टेलीग्राम ऐप पर यह कहते हुए सुना गया ,"खार्किव पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में है,"और "क्लीन-अप" ऑपरेशन के दौरान हमारी सेना रूसी सेना को खदेड़ रही है.
इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था कि रूसी सेना के हल्के वाहन शहर में घुस आए हैं और सड़कों पर लड़ाई शुरू हो गई है.
उन्होंने आगे बताया कि रूसी सैनिक अपने वाहनों को छोड़ भाग रहे है और पांच-पांच के समूह में यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जैसे ही वे सशस्त्र बलों के कम से कम एक प्रतिनिधि को देखते हैं, वे आत्मसमर्पण कर देते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)