advertisement
सुपर 30 (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) को 6 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार ने 'गोल्डन वीजा' दे दिया है. इससे पहले ये खास वीजा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी मिल चुका है.
लेकिन गोल्डन वीजा (Golden Visa) क्या होता है? ये किसे मिलता है? और क्यों? चलिए सब समझते हैं.
वीजा एक ऐसा दस्तावेज या पास है जिसकी मदद से आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं. जिस देश में आप जाना चाहते है, वही देश आपको वीजा देता है. वीजा कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद मिलता है और वीजा ही बताता है कि आप जिस देश में जा रहें हैं- वहां क्यों जा रहे हैं, क्या काम है, कितने समय तक ठहरेंगे. वीजा पढ़ाई के लिए, बिजनेस के लिए, घूमने के लिए, इलाज या किसी से मिलने के लिए और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल में आता है.
एक पावरफुल वीजा गोल्डन वीजा कहलाता है, लेकिन गोल्डन वीजा केवल यूएई (जहां दुबई है) देश ही जारी करता है. गोल्डन वीजा 5 साल या 10 साल तक के लिए दिया जाता है. गोल्डन वीजा की मदद से 5 से 10 साल तक विदेशी वहां रह सकता है, काम कर सकता है, पढ़ाई कर सकता है. लेकिन ये हर किसी को नहीं मिलता. गोल्डन वीजा पाने के लिए आपके पास कोई हुनर या खास टेलेंट की जरूरत होती है.
गोल्डन वीजा उन्हीं को दिया जाता है जिनका बड़ा बिजनेस हो, प्रतीभाशाली छात्र हो, या आप शोधकर्ता हो या मेडिकल (डॉक्टर), विज्ञान, खेल, ऑन्ट्रप्रेन्यौर (Entrepreneur) संस्कृति और कला के क्षेत्र में आपने बड़ा नाम कमाया हो, या आप निवेशक हो.
इन शर्तों को पूरा कर लिया जाए तो आप अपने पति/पत्नि, बच्चे, कंपनी के एक कार्यकारी निदेशक और एक सलाहकार को बिजनेस के लिए उस गोल्डन वीजा पर लेकर जा सकते हैं. वो भी 10 साल के लिए.
दो सबसे बड़े फायदे हैं:
5 से 10 साल तक यूएई में रह सकते हैं और इसको रिन्यू भी करवा सकते हैं.
यूएई जाने के लिए वहां के निवासी से जान पहचान होना जरूरी है जिसे लोकल स्पॉन्सर कहते हैं. गोल्डन वीजा वालों को किसी तरह के लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती.
साल 2019 तक किसी भी काम के लिए अगर यूएई जाना हो तो आपको किसी लोकल स्पॉन्सर की जरूरत होती है, अगर वह नहीं है तो ट्रैवल एजेंसी भी आपका लोकल स्पॉन्सर बन सकता है. लेकिन 2019 में यूएई सरकार को महसूस हुआ कि उसके देश में विदेशी टेलेंट का योगदान बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. इसीलिए साल 2019 में यूएई ने अपने नियमों में संशोधन किया और खास स्किल रखने वाले या अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों को गोल्डन वीजा देने का निर्णय लिया.
गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करने के लिए यूएई सरकार के फेडरल अथॉरिटी फॉर आईडेंटिटी एंड सिटिजनशिप की वेबसाइट पर जाना होगा. गोल्डन सर्विस के ऑप्शन को चुनकर एक फॉर्म भरना होता है. इसके बाद वहां की अथॉरिटी ही तय करती है कि आपको गोल्डन वीजा मिलना चाहिए या नहीं.
इसके अलावा यूएई की रेजीडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशालय (GDRFA) के जरिए भी गोल्डन वीजा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined