PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात की एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे. पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत की. यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गयी कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात स्थानीय मुद्राओं में व्यापार समझौता शुरू करने पर सहमत हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार जल्द ही 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा. वर्तमान में दोनों देशों के बीच 85 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार है.
'पिछले साल, हमने तीन महीने के भीतर व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CPA) के ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो आपके (राष्ट्रपति शेख मोहम्मद) सहयोग और प्रतिबद्धता के बिना संभव नहीं होता. पिछले साल सीईपीए पर हस्ताक्षर के बाद से भारत-यूएई व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई."पीएम मोदी
गौरतलब है कि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) ने दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को एक नया बल दिया है और इसपर कोविड-19 महामारी के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे. भारत और यूएई व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं.
पीएम मोदी ने यहां कहा कि हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं. दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार निपटान पर आज का समझौता हमारे मजबूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है.
बता दें कि पीएम मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय सफल यात्रा के बाद संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में पहुंचे हैं. फ्रांस में पीएम मोदी बास्टिल दिवस परेड के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
IIT दिल्ली अबू धाबी में खोलेगा अपना कैंपस
भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा और ज्ञान विभाग ने शनिवार को इस खाड़ी देश में IIT दिल्ली के एक कैंपस को खोलने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किये हैं.
बता दें कि IIT मद्रास के बाद IIT दिल्ली किसी और देश में अपने कैंपस को खोलने की घोषणा करने वाला दूसरा IIT है. पिछले हफ्ते, IIT मद्रास ने तंजानिया के ज़ांज़ीबार में एक कैंपस स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर साइन किये थे.
अगले साल जनवरी से IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में मास्टर कोर्स ऑफर किए जाएंगे, वहीं बैचलर डिग्री के कोर्स सितंबर 2024 से ऑफर किए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)