ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉन्ग कॉन्ग: लोकतंत्र समर्थक अखबार एप्पल डेली पर एक्शन, 5 गिरफ्तार

यह दूसरी बार है जब हॉन्ग कॉन्ग पुलिस ने एप्पल डेली पर कार्रवाई की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हॉन्ग कॉन्ग पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक अखबार ‘एप्पल डेली’ के प्रधान संपादक और चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके ऑफिस की तलाशी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एप्पल डेली को लोकतंत्र समर्थक रुख के लिए जाना जाता है, वो अक्सर शहर पर नियंत्रण बढ़ाने के लिए चीन और हॉन्ग कॉन्ग सरकारों की आलोचना और निंदा करता रहता है. 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद अर्धस्वायत्त चीनी शहर में असंतुष्टों पर कार्रवाई के सिलसिले में यह ताजा कदम है.

एप्पल डेली, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट और अन्य स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एप्पल डेली के प्रधान संपादक रायन लॉ, इसके पब्लिशर नेक्स्ट डिजिटल सीईओ चेउंग किम-हुंग, पब्लिशर के मुख्य संचालन अधिकारी और दो अन्य संपादकों को गिरफ्तार किया गया है.

सरकार ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के ‘‘उल्लंघन के संदेह’’ पर एक कंपनी के पांच निदेशकों को गिरफ्तार किया. बयान के मुताबिक, 47 से 63 साल की उम्र के बीच के चार पुरुषों और एक महिला को ‘‘विदेश या राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले बाहरी तत्वों’’ के साथ मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया.

एप्पल डेली के कार्यालयों में पुलिस अधिकारियों ने तलाशी ली और सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के संदिग्ध उल्लंघन के सबूत की तलाश में एक वॉरंट लिया गया था. यह दूसरी बार है जब हॉन्ग कॉन्ग पुलिस ने एप्पल डेली पर कार्रवाई की है. पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघनों या धोखाधड़ी के संदेह में पिछले साल संस्थापक जिम्मी लई और अन्य कार्यकारियों को गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×