Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस-यूक्रेन वॉर का असर, भारत समेत दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका- IMF

रूस-यूक्रेन वॉर का असर, भारत समेत दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका- IMF

IMF ने दुनिया की अनुमानित वृद्धि दर को घटा दिया है और बताया कि वैश्विव वृद्धि दर 3.6 फीसदी रहेगी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>World Bank और IMF ने भारत का GDP अनुमान घटाया</p></div>
i

World Bank और IMF ने भारत का GDP अनुमान घटाया

(फोटो: अरूप मिश्रा/क्विंट)

advertisement

"युद्ध के प्रभाव दूर-दूर तक फैलेंगे, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी होगी और महत्वपूर्ण नीतिगत चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा" ये बात इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने अपने एक ब्लॉग में लिखी है. इसका साफ मतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का असर दुनिया के हर कोने में देखने को मिलेगा यानी दुनिया की अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा.

कीमतों में उछाल आएगा, ब्याज दरें बढ़ेंगी और सामाजिक अशांति फैलेगी. IMF ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर चिंता जताते हुए दुनिया की अनुमानित वृद्धि दर को घटा दिया है और बताया कि वैश्विव वृद्धि दर 3.6 फीसदी रहेगी.

रूस-यूक्रेन के बीच का संकट ऐसे समय आया है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था महामारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाई है. युद्ध से पहले भी, कई देशों में महंगाई महामारी के दौरान सप्लाय-डीमांड में असंतुलन होने के कारण बढ़ रही थी, जिससे मॉनिटरी पॉलिसी को और सख्त किया गया था. चीन में हाल ही में लगा लॉकडाउन ग्लोबल सप्लाई चेन में नई समस्याएं पैदा कर सकता है.

फोटो- क्विंट हिंदी

IMF ने बताया कि, हमने जनवरी में वैश्विक वृद्धि दर का अनुमान लगा लिया था, लेकिन अब हमने 2022 और 2023 दोनों में वैश्विक विकास के लिए अपने अनुमान को संशोधित कर 3.6 प्रतिशत कर दिया है. यह यूक्रेन पर आक्रमण और रूस पर लगे प्रतिबंधों के प्रभाव को दर्शाता है.

फोटो- क्विंट हिंदी

बढ़ती कीमतों की वजह से यूरोप, काकेशस और मध्य एशिया, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका और उप-सहारा अफ्रीका सबसे अधिक प्रभावित हैं. लेकिन ईंधन और खाने की बढ़ती कीमतों से अमेरिका और कुछ एशियाई देश सहित विश्व स्तर पर निम्न-आय वाले परिवारों को नुकसान होगा.

आईएमएफ ने भारत की अनुमानित विकास दर को घटा कर 8.2 प्रतिशत कर दिया है और 2023 के लिए इसे 6.9 किया है. वहीं चीन के लिए इसे 4.4 प्रतिशत कर दिया है.

फोटो- क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोटो- क्विंट हिंदी

IMF ने कई देशों की वृद्धि दर का अनुमान घटाया है

आईएमएफ ने साल 2022 के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के अपने वृद्धि के अनुमान को 4.4% से घटा कर 3.6 फीसदी कर दिया है, उसका मानना है कि अगले साल भी वैश्विक वृद्धि 3.6 फीसदी पर ही रहेगी. 2021 में वैश्विक दर महामारी के प्रभाव के बावजूद 6.1 फीसदी थी.

फोटो- क्विंट हिंदी

आईएमएफ का अनुमान है कि जंग की वजह से कई आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस की वृद्धि दर नेगेटिव में चली जाएगी. साल 2022 में 8.5 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है और 2023 में -2.3% रहेगी. वहीं यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में 35% के भारी संकुचन की आशंका जताई गई है.

अमेरिका को लेकर आईएमएफ ने अनुमान लगाया कि उसकी वृद्धि दर 3.7 फीसदी रहेगी.जनवरी में लगाए गए अनुमान से यह चार फीसदी कम है. साल 2021 में यह 5.7 फासदी थी. वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की वृद्धि इस साल घटकर 4.4% पर आ जाएगी जबकि साल 2021 में यह 8.1% पर थी.

इसके अलावा जर्मनी को लेकर अनुमान लगाया है कि इसकी वृद्धि दर

विश्व बैंक ने भी घटाई भारत और दुनिया की अनुमानित विकास दर

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जंग की वजह से लोगों की जानें जाती है लेकिन युद्ध के गंभीर आर्थिक असर की बात करें तो इससे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचता है, कामकाजी आबादी में गिरावट आती है, महंगाई बढ़ती है, कर्ज में वृद्धि और सामान्य आर्थिक गतिविधियों में समस्याएं आती है.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से विश्व बैंक समूह ने भी 2022 में वैश्विक आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान को 4.1 प्रतिशत से घटाकर 3.2 प्रतिशत कर दिया है. विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मलपास ने सोमवार, 18 अप्रैल को जानकारी दी है.

विश्व बैंक ने भारत की अनुमानित विकास दर को 8.7 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है.

विश्व बैंक समूह के प्रेसिडेंट ने बताया कि, लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसने गरीबों पर भारी बोझ डाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2022,10:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT