Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान को कल्याणकारी इस्लामिक राष्ट्र बनाना लक्ष्यः इमरान खान 

पाकिस्तान को कल्याणकारी इस्लामिक राष्ट्र बनाना लक्ष्यः इमरान खान 

इमरान खान ने किया मुल्क में तब्दीली लाने का वादा

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान
i
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान
(फोटोः PTI)

advertisement

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ के बाद इमरान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज अपने वतन से वादा करता हूं कि हम वह तब्दीली लाएंगे जिसके लिए यह मुल्क लंबे समय से कोशिश करता रहा है.”

मैं आज अपने वतन से वादा करता हूं कि हम वह तब्दीली लाएंगे जिसके लिए यह मुल्क लंबे समय से कोशिश करता रहा है.हमें इस देश में सख्त जवाबदेही कायम करनी है. मैं वादा करता हूं कि मैं पाकिस्तान को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा. जिस काले धन को सफेद किया गया, मैं उसे वापस लाऊंगा. जो पैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी पर खर्च होने चाहिए थे, वे लोगों की जेब में चले गए.
इमरान खान

इमरान खान को मिले 176 वोट

बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), जिसके पास 54 सीटें हैं, के वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद 15वीं नेशनल असेंबली में चुनाव महज एक औपचारिकता रह गई थी.

शरीफ की उम्मीदवारी को लेकर पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच मतभेद उभर आए थे. नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने ऐलान किया कि क्रिकेटर से नेता बने 65 वर्षीय इमरान को 176 वोट मिले, जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और पीएमएल-एन के प्रमुख शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले.

इमरान को मिला इन दलों का साथ

इमरान खान को सात सीटों वाली मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट, पांच सीटों वाली बलूचिस्तान आवामी पार्टी, चार सीटों वाली बलूचिस्तान नेशनल पार्टी, तीन सीटों वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग, तीन सीटों वाली ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस, एक-एक सीटों वाली आवामी मुस्लिम लीग और जमूरी वतन पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है.

आम चुनावों में 116 सीटों के साथ पीटीआई सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. बाद में नौ निर्दलीय उम्मीदवारों के खान की पार्टी में शामिल होने से उनकी संख्या बल बढ़कर 125 हो गई. इसके अलावा संसद में महिलाओं के लिए आरक्षित 60 सीटों में 28 सीटें, और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 10 में से पांच सीटें मिलने के बाद पीटीआई के सदस्यों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचे हैं. वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से मिले सिद्धू

(फोटोः ANI)

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिद्धू ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की. बाजवा ने पूरी गर्मजोशी के साथ सिद्धू का स्वागत किया.

शपथ पढ़ते वक्त लड़खड़ाई इमरान खान की जुबान

22 सालों के संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूंः इमरान

इमरान ने कहा, ‘‘लेकिन कोई मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं करे.'' साल 1996 में पीटीआई की स्थापना करने वाले पश्तून ने कहा कि वह 22 सालों के संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

मैं किसी तानाशाह के कंधों पर चढ़कर नहीं आया; मैं 22 सालों के संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूं. सिर्फ एक नेता ने मुझसे ज्यादा संघर्ष किया और वह मेरे हीरो (पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली) जिन्ना थे.
इमरान खान

भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए नवाज शरीफ की तरफ परोक्ष इशारा करते हुए इमरान ने कहा कि वह किसी ‘‘डकैत'' के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Aug 2018,10:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT