ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान: क्रिकेट की पिच से पाकिस्तान की ‘कप्तानी’ तक का पूरा सफर

क्रिकेट का मैदान हो या सियासी सफर, इमरान खान हमेशा रहे लीडर

Updated
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान को पाकिस्तान की 'कप्तानी' मिलने जा रही हैै. अब तय हो चुका है कि वो पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे. आम चुनावों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने विपक्षियों को चारों खाने चित कर दिया है.

आइए जानते हैं क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने इमरान खान से जुड़ी हर बड़ी बात.

0

क्रिकेट के बाद समाजसेवा से जुड़े

  • 65 साल के इमरान खान का जन्म पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर, पंजाब में एक समृद्ध पश्तुन परिवार में हुआ था.
  • साल 1975 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने से पहले लाहौर के प्रतिष्ठित एचिसन कॉलेज से उन्होंने फिलोसफी, पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में बैचलर डिग्री पूरी की.
  • साल 1992 में पाकिस्तान को पहला और इकलौता क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया
  • क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद खान ने अपना अधिकांश समय समाजसेवा में लगाया.
  • उन्होंने अपनी मां के नाम पर पाकिस्तान के पहले कैंसर संस्थान 'शौकर खानम' की शुरुआत की.
  • साल 2008 में खान ने पाकिस्तान में पंजाब के मियांवाली जिले प्राइवेट टेक्निकल कॉलेज की नींव रखी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीतिक सफर

  • इमरान खान ने साल 1996 में राजनीति का रुख किया. उन्होंने 'सबके साथ इंसाफ' मंत्र के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी बनाई.
  • पार्टी अध्यक्ष रहते हुए खान ने पहली बार साल 2002 के आम चुनावों में मियांवाली से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
  • साल 2008 में इमरान खान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए चुनावों का बहिष्कार कर दिया. साल 2011 के आखिर में इमरान ने लाहौर और कराची में सार्वजनिक रैलियां की. इन रैलियों में अप्रत्याशित रूप से हजारों समर्थक उमड़े. यहीं से इस्लामाबाद की राजनीति में इमरान खान का दबदबा बन गया.
क्रिकेट का मैदान हो या सियासी सफर, इमरान खान हमेशा रहे लीडर
  • साल 2013 के आम चुनावों में खान की पार्टी पीटीआई ने उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तुनख्वा में जीत हासिल की. पांच साल तक शासन किया.
  • इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुखर आलोचक रहे हैं. इमरान खान के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद ही नवाज को भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई.
  • इमरान खान की पीटीआई ने साल 2014 में नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
  • पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ का नाम आने के बाद उन्होंने नवाज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों में भी घिरे रहे इमरान खान

कामयाब क्रिकेटर से सफल सियासतदां बने इमरान खान विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे. इमरान खान ऑन फील्ड विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से उलझने और अग्रेसिव नेचर की वजह से विवादों में रहे. क्रिकेट के मैदान के अलावा उनकी जीवनशैली को लेकर भी काफी बातें सामने आईं.

  • इमरान खान अपने आशिक मिजाज के लिए भी सुर्खियों में रहे.
  • कई बड़ी फिल्मस्टार्स के साथ उनके रिश्ते भी चर्चा में रहे.
  • ड्रग्स लेने के आरोपों को लेकर भी इमरान खान सबसे ज्यादा विवादों में रहे.
  • इमरान की टीम के कई खिलाड़ियों ने भी समय-समय पर उनपर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए.
  • साल 1987 में पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी कासिम उमर ने आरोप लगाया कि इमरान और टीम के कई दूसरे खिलाड़ी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं
  • एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस अहमद ने इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए.
  • इमरान के साथ खेले तमाम वरिष्ठ क्रिकेटर उन्हें अक्खड़ और बदमिजाज मानते हैं
  • 1993 में टीम से बाहर किए जाने पर मियांदाद ने खुलेआम इमरान खान पर संगीन आरोप लगाए थे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निजी जिंदगी में इमरान

इमरान खान कॉलेज टाइम से ही लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. कई लड़कियों और फिल्म एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरें आती रहीं. इनमें भारतीय एक्ट्रेस जीनत अमान और पूर्व पाकिस्तानी पीएम बेनजीर भुट्टो का नाम भी शामिल है.

  • इमरान ने पहली शादी 16 मई 1995 में जेमाइमा गोल्डस्मिथ से की, हालांकि 9 साल बाद आपसी मंजूरी से दोनों अलग हो गए.
  • दूसरी शादी 2015 में ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से रचाई. लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया.
  • इसके बाद इमरान ने अपनी तीसरी शादी 2018 में बुशरा मानेका से की और अभी तक उन्हीं के साथ जिंदगी जी रहे हैं.
क्रिकेट का मैदान हो या सियासी सफर, इमरान खान हमेशा रहे लीडर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व पत्नी ने अपनी किताब में इमरान पर लगाए थे गंभीर आरोप

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी किताब में इमरान पर कई गंभीर आरोप लगाए. इमरान खान के साथ करीब एक साल तक शादी के बंधन में रही रेहम खान की 500 पेज से ज्यादा की इस किताब का केंद्र इमरान खान की निजी जिंदगी ही है. उन्होंने इमरान की जिंदगी को ‘सेक्स और ड्रग्स’ से भरा बताया है. किताब में ये भी कहा गया है कि इमरान के कई नाजायज बच्चे हैं, जिनमें से ‘कुछ’ भारतीय हैं.

क्रिकेट का मैदान हो या सियासी सफर, इमरान खान हमेशा रहे लीडर
इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम, शादी के 9 महीने में हुआ था तलाक
(फाइल फोटो: PTI) 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×