Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-कनाडा विवाद: OCI कार्ड रद्द करने से लेकर वीजा निलंबन तक- 10 बड़े अपडेट

भारत-कनाडा विवाद: OCI कार्ड रद्द करने से लेकर वीजा निलंबन तक- 10 बड़े अपडेट

India Canada: कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि भारत के साथ हमारे संबंधों के लिए निज्जर मर्डर मामला एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा साबित हो सकता है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>India Canada: OCI कार्ड रद्द करने से लेकर वीजा बैन करने तक, जाने अबतक क्या-क्या हुआ?</p></div>
i

India Canada: OCI कार्ड रद्द करने से लेकर वीजा बैन करने तक, जाने अबतक क्या-क्या हुआ?

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा खालीस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद से दोनों देशों (India Canada Relation) के बीच तनावपूर्ण संंबंध देखा गया है. राजनयिक तनाव के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा है कि वो भारत के साथ पार्टनरशिप जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा और भारत के बीच रिश्ते महत्वपूर्ण हैं.

हमारी जिम्मेदारी है कि हम जांच सुनिश्चित कर सच्चाई तक पहुंचें- बिल ब्लेयर

कनाडाई न्यूज चैनल ग्लोबल न्यूज से बातचीत में रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा, "हम समझते हैं कि भारत के साथ हमारे संबंधों के लिए ये (निज्जर मर्डर) मामला एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा साबित हो सकता है. लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम कानून की रक्षा करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें और जांच सुनिश्चित कर सच्चाई तक पहुंचें."

आरोप के बाद, जहां एक ओर कनाडा के विदेश मंत्रालय ने 20 सितंबर को भारत पहुंचने वाले कनाडाई नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी. वहीं, जवाबी कार्रवाई में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी खालिस्तानी से जुड़े स्थानों पर जाने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों को चेतावनी जारी कर दिया था. इस मामले में अबतक क्या-क्या हुआ है? आइए 10 प्वॉइंट में बताते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत-कनाडा विवाद से जुड़े अपडेट

  • 1. भारत सरकार खालिस्तान समर्थक गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार करने के लिए दर्जनों OCI कार्ड धारकों का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया में है.

  • 2. कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत और कनाडा संबंधों में हालिया तनाव को देखते हुए साझा आधार तलाशने के लिए बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है.

  • 3. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ लोगों के एक समूह ने दिल्ली स्थिति जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और उन पर खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.

  • 4. जापान टाइम्स के मुताबिक, कनाडा 'विदेश नीति रीसेट' लागू करेगा. अपने 'मध्य-शक्ति दृष्टिकोण' को छोड़कर 'इंडो-पैसिफिक कूटनीति' पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेष रूप से, इसी तरह के एक प्रकरण के कारण चीन-कनाडा संबंधों में भी गिरावट आई है.

  • 5. कनाडा में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि यह "फाइव आईज साझेदारों के बीच साझा खुफिया जानकारी" थी, जिसके कारण ट्रूडो प्रशासन ने भारत सरकार के "एजेंटों" और अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध का दावा किया.

  • 6. भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव ने उन भारतीय अभिभावकों में चिंता बढ़ा दी है जिनके बच्चे कनाडा में पढ़ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि न केवल वे चिंतित हैं बल्कि उनके बच्चे कनाडा में अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में भी असमर्थ हैं.

  • 7. भारतीय जांच एजेंसी (NIA) ने कथित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त कर ली है, जिस पर वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाती है.

  • भारत-कनाडा मार्गों पर अंतिम समय में हवाई किराया बहुत बढ़ गया है. नई दिल्ली और टोरंटो के बीच सीधी उड़ानें 1.46 लाख रुपये को पार कर गई हैं. टोरंटो-दिल्ली मार्ग पर यह 1.01 लाख रुपये से अधिक है.

  • भारत ने कनाडा में वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दीं. वीजा प्रसंस्करण कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल ने कनाडा में भारतीय मिशन से एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वीजा संचालन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.

  • कनाडाई अधिकारियों ने उत्तरी अमेरिकी देश में प्रवेश करने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को वीजा जारी करना बंद नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT