Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्यांमार में आंग सान सू की सजा पर भारत ने कहा- परेशान करने वाला फैसला

म्यांमार में आंग सान सू की सजा पर भारत ने कहा- परेशान करने वाला फैसला

Aung San Suu Kyi को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है जिसे बाद में घटाकर दो साल कर दिया गया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>म्यांमार में आंग सान सू की सजा पर भारत ने कहा- परेशान करने वाला फैसला</p></div>
i

म्यांमार में आंग सान सू की सजा पर भारत ने कहा- परेशान करने वाला फैसला

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार, 7 दिसंबर को म्यांमार (Myanmar) के उस हालिया घटनाक्रम पर निराशा व्यक्त की है, जिसमें अपदस्थ नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) को असंतोष भड़काने के आरोप में चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है. बाद में उनकी सजा को चार साल से घटाकर दो साल कर दिया गया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कानून के शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखा जाना चाहिए और इन प्रक्रियाओं को कमजोर करने वाला कोई भी कदम गहरी चिंता का विषय है.

"हम हाल के फैसलों से परेशान हैं. एक पड़ोसी लोकतंत्र के रूप में, भारत म्यांमार में लोकतांत्रिक परिवर्तन का लगातार समर्थन करता रहा है…हम मानते हैं कि कानून के शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखा जाना चाहिए. कोई भी कदम जो इन प्रक्रियाओं को कमजोर करता है और मतभेदों को बढ़ाता है, वह गहरी चिंता का विषय है."
अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

गौरतलब है कि 1 फरवरी, 2021 को तख्तापलट में म्यांमार की सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई में बच्चों सहित सैकड़ों लोग मारे गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT