Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईरान ने इजरायल से जुड़े जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय भी मौजूद- रिपोर्ट

ईरान ने इजरायल से जुड़े जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय भी मौजूद- रिपोर्ट

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो इस जहाज पर एक हेलीकॉप्टर की मदद से उतरे और उसे कब्जे में ले लिया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ईरान ने बीच समुंद्र इजरायल से जुड़े जहाज पर किया कब्जा</p></div>
i

ईरान ने बीच समुंद्र इजरायल से जुड़े जहाज पर किया कब्जा

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच तनाव बढ़ गया है. होर्मुज स्ट्रेट (Strait of Hormuz) में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल से जुड़े एक कार्गो जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार के सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस जहाज पर कम से कम 17 भारतीय सवार हैं.

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो शनिवार, 13 अप्रैल को इस जहाज पर एक हेलीकॉप्टर की मदद से उतरे और उसे कब्जे में ले लिया.

होर्मुज स्ट्रेट - तस्वीर 1

ऊपर तस्वीर में दिखाया गया है कि होर्मुज स्ट्रेट कहां पर स्थित है. ये ईरान और यूएई के ठीक बीच में है.

ईरान के सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा कि गार्ड नेवी की एक स्पेशल फोर्स ने 'एमएससी एरीज' जहाज पर हमला किया. जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा था. यह लंदन स्थित जोडियाक मैरीटाइम से जुड़ा एक कंटेनर जहाज है. जोडियाक मैरीटाइम इजरायली अरबपति इयाल ओफर के जोडियाक समूह का हिस्सा है.

जिनेवा स्थित एमएससी ने बाद में अपने जहाज को जब्त किए जाने की बात स्वीकार की और कहा कि जहाज पर चालक दल के 25 सदस्य सवार थे. आईआरएनए के मुताबिक अब इस जहाज को ईरान के क्षेत्र वाले सागर में ले जाया जाएगा.

जहाज पर 17 भारतीय

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट अनुसार, सरकारी सूत्रों ने कहा कि इसमें 17 भारतीय नागरिक हैं और भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और जल्द रिहाई पर तेहरान (ईरान की राजधानी) के संपर्क में है.

“हम जानते हैं कि एक कार्गो जहाज 'एमएससी एरीज' को ईरान ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. हमें पता चला है कि जहाज पर 17 भारतीय नागरिक हैं. हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं."
रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्र
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि, ईरान ने अप्रैल में हुए एक हवाई हमले का बदला लेने की बात कही थी जिसके बाद दोनों देशों (ईरान और इजरायल) के बीच तनाव बढ़ गया है. तेहरान 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमले में मारे गए अपने दो जनरलों की मौत का बदला लेने की धमकी दे रहा है. तेहरान ने हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, हालांकि इजरायल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

भारत ने पहले ही सलाह जारी कर दी है, जहां भारतीयों से "क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए" ईरान और इजरायल की यात्रा नहीं करने को कहा है.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अगले 48 घंटों में ईरान की ओर से जवाबी हमले हो सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT