Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इराक: शादी समारोह में भीषण आग, कम से कम 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

इराक: शादी समारोह में भीषण आग, कम से कम 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

Iraq Wedding Fire | लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन भी आग में झुलस गए.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>इराक: शादी समारोह में भीषण आग, कम से कम 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल</p></div>
i

इराक: शादी समारोह में भीषण आग, कम से कम 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

(फोटो: X)

advertisement

उत्तरी इराक (Iraq) से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है. इराकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरी इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया शहर में एक शादी के दौरान आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार, 26 सितंबर की रात स्थानीय समय के अनुसार, करीब 10.45 पर हुई.

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी AFP को इस घटना की पुष्टि की. इराक की आधिकारिक प्रेस एजेंसी INA ने AFP का हवाला देते हुए कहा, शुरुआती गिनती के अनुसार ही कम से कम 100 लोगों की मौत सामने आई है और ये आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन भी आग में झुलस गए.

क्या है आग के पीछे का कारण?

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि शादी के दौरान आतिशबाजी हो रही थी, जिससे हॉल के अंदर ही आग लग गई. एक बयान में, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने इवेंट हॉल के अंदर, जहां आग लगी, पूर्वनिर्मित पैनलों के होने की बात कही जो "अत्यधिक ज्वलनशील और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन" थे.

बयान में कहा गया कि अत्यधिक ज्वलनशील और कम लागत वाली निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग लगने के बाद छत के कुछ हिस्से गिर गए.

हालांकि आग किन कारणों से लगी, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक या स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने भी इस घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

34 साल के इमाद योहाना इस हादसे में बच गए. उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमने देखा कि आग हॉल से बाहर आ रही थी, जो लोग संभल गए वे बाहर निकल गए और जो नहीं संभल पाए वे फंस गए. यहां तक ​​कि जो लोग बाहर निकल गए वे भी बुरी हालत में थे"

हमदानियाह शहर मोसुल के पूर्व में स्थित है और यहां ईसाईयों की जनसंख्या ज्यादा है. घटना के बाद से बर कोई हैरान है. लोग मदद के लिए भी सामने आ रहे हैं. शहर के मुख्य अस्पताल में रक्त दान करने वाले लोगों की कतारें लग गई हैं. अस्पताल के आस-पात भी बस एंबुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT