advertisement
उत्तरी इराक (Iraq) से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है. इराकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरी इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया शहर में एक शादी के दौरान आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार, 26 सितंबर की रात स्थानीय समय के अनुसार, करीब 10.45 पर हुई.
इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी AFP को इस घटना की पुष्टि की. इराक की आधिकारिक प्रेस एजेंसी INA ने AFP का हवाला देते हुए कहा, शुरुआती गिनती के अनुसार ही कम से कम 100 लोगों की मौत सामने आई है और ये आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन भी आग में झुलस गए.
क्या है आग के पीछे का कारण?
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि शादी के दौरान आतिशबाजी हो रही थी, जिससे हॉल के अंदर ही आग लग गई. एक बयान में, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने इवेंट हॉल के अंदर, जहां आग लगी, पूर्वनिर्मित पैनलों के होने की बात कही जो "अत्यधिक ज्वलनशील और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन" थे.
बयान में कहा गया कि अत्यधिक ज्वलनशील और कम लागत वाली निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण आग लगने के बाद छत के कुछ हिस्से गिर गए.
हालांकि आग किन कारणों से लगी, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक या स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
34 साल के इमाद योहाना इस हादसे में बच गए. उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमने देखा कि आग हॉल से बाहर आ रही थी, जो लोग संभल गए वे बाहर निकल गए और जो नहीं संभल पाए वे फंस गए. यहां तक कि जो लोग बाहर निकल गए वे भी बुरी हालत में थे"
हमदानियाह शहर मोसुल के पूर्व में स्थित है और यहां ईसाईयों की जनसंख्या ज्यादा है. घटना के बाद से बर कोई हैरान है. लोग मदद के लिए भी सामने आ रहे हैं. शहर के मुख्य अस्पताल में रक्त दान करने वाले लोगों की कतारें लग गई हैं. अस्पताल के आस-पात भी बस एंबुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)