क्या एयर स्ट्राइक में मारा गया JeM सरगना मसूद अजहर?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर बुरे तरीके से घायल हो गया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पठानकोट, उरी, पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर
i
पठानकोट, उरी, पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर
(फोटो: Reuters)

advertisement

अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर की मौत हो गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मसूद अजहर भारत की एयर स्ट्राइक में बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद दो मार्च को उसकी मौत हो गई.

सोशल मीडिया समेत ज्यादातर न्यूज वेबसाइट पर इस खबर को लेकर काफी चर्चा है. लेकिन पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

दो दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि मसूद अजहर काफी बीमार है. मंत्री ने बताया था, ''वह (मसूद अजहर) पाकिस्तान में है. मेरी जानकारी के मुताबिक, वह काफी बीमार है. वह इतना बीमार है कि अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता.''

जैश-ए-मोहम्मद वही आतंकी संगठन है, जिसने हाल ही में हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है. यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुआ था.

1999 में भारत से रिहा हुआ था मसूद

मसूद अजहर को भारत ने फरवरी 1994 में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था. उस समय वह पुर्तगाल के पासपोर्ट पर बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसा था और कश्मीर पहुंचा था. इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अगवा किए गए यात्रियों को छुड़ाने के बदले में मसूद अजहर को 1999 में रिहा किया गया था. रिहा होने के बाद उसने जैश-ए-मोहम्मद का गठन किया था. इस संगठन का भारत में कई आतंकी हमलों के पीछे हाथ रहा है.

भारत-पाक के बीच तनाव की वजह है जैश

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करके बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. मसूद अजहर के आतंकी संगठन ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है. यही नहीं कश्मीर में बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी के लिए भी जैश को ही जिम्मेदार माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2019,06:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT